scorecardresearch

महाराष्ट्र के सीएम शिंदे की पार्टी को मिला नया निशान, 'दो तलवार और एक ढाल' पर लड़ेंगे अगला चुनाव

चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट को 'दो तलवार और एक ढाल’ चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है.

चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट को 'दो तलवार और एक ढाल’ चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
महाराष्ट्र के सीएम शिंदे की पार्टी को मिला नया निशान, 'दो तलवार और एक ढाल' पर लड़ेंगे अगला चुनाव

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे. (File photo: IE)

शिवसेना के दोनों गुट को उपचुनाव से पहले पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न मिल गया है. चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट को 'दो तलवार और एक ढाल’ चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया. इससे पहले शिंदे गुट को केवल पार्टी का नाम 'बालासाहेबंची शिवसेना' मिला था. शिंदे गुट को 'दो तलवारें और एक ढाल’ आवंटित करते हुए आयोग ने कहा कि उसने एक स्वतंत्र चुनाव चिह्न घोषित करने का फैसला किया है. आयोग के आदेश पर आज शिंदे गुट ने दूसरी बार तीन चिह्न- 'पीपल का पेड़', 'तलवार व ढाल' और 'सूर्य' सुझाए. उद्धव ठाकरे गुट को आयोग ने सोमवार को ही पार्टी नाम-‘शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे’ के साथ ‘मशाल’ चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया था. चुनाव चिह्न मिल जाने के बाद अब दोनों गुट उपचुनाव में अपने-अपने चिह्न के साथ मैदान में उतर सकेंगे. महाराष्ट्र के अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होना है.

उद्धव ठाकरे की शिवसेना को मिली ‘मशाल’, चुनाव आयोग ने शिंदे गुट से मांगी चुनाव चिह्न की नई लिस्ट

उद्धव ठाकरे गुट को मिला है मशाल

Advertisment

उद्धव ठाकरे गुट ने 'त्रिशूल', 'उगता सूरज' और 'मशाल' चिह्न सबमिट किया, जिसमें से उन्हें तीसरे विकल्प यानी 'मशाल' चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. वहीं शिंदे गुट की तरफ से 'त्रिशूल', 'उगता हुआ सूरज' और 'गदा' चिह्न सुझाए गए. आयोग ने 'त्रिशूल' और 'गदा' चुनाव चिन्ह के धार्मिक मायने निकलने का हवाला देकर इसे खारिज कर दिया था. वहीं, आयोग ने दूसरी च्वाइस 'उगता हुआ सूरज' को इसलिए रद्द कर दिया क्योंकि यह किसी अन्य पार्टी का चुनाव चिन्ह है. आयोग ने शिंदे गुट से 11 अक्टूबर तक 3 चिह्नों की नई लिस्ट मांगी थी.

IMF Cuts Growth Forecasts: आईएमएफ ने भारत की विकास दर घटने की आशंका जताई, 7.4% से घटाकर 6.8% किया अनुमान

क्या है मामला

महाराष्ट्र में सियासी बवाल के बाद सत्ताधारी पार्टी शिवसेना दो गुटों में बट गई थीं. उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और उनकी जगह एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद पर काबिज हुए. इसके बाद 'शिवसेना' और पार्टी चुनाव चिह्न पर दावेदारी को लेकर बवाल हुआ. दोनों ही गुटों ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया. 8 अक्टूबर को आयोग ने 'शिवसेना' और पार्टी चुनाव चिह्न 'धनुष-बाण' पर रोक लगा दी थी. आयोग ने अतंरिम आदेश जारी कर 10 अक्टूबर तक दोनों ही गुटों से 3-3 पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न सुझाने को कहा था.

(इनपुट : भाषा)

Shiv Sena Eknath Shinde Uddhav Thackeray