scorecardresearch

World's Richest Person : एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे अमीर, अंबानी टॉप 10 में, गौतम अडानी 30 से भी बाहर

World's Richest Person : ब्लूमबर्ग बिलेनेयर की रैकिंग में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 10वें और अडानी ग्रुप (Adani Group) के मालिक गौतम अडानी (Gautam Adani) 30वें पायदान से बाहर हो गए हैं.

World's Richest Person : ब्लूमबर्ग बिलेनेयर की रैकिंग में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 10वें और अडानी ग्रुप (Adani Group) के मालिक गौतम अडानी (Gautam Adani) 30वें पायदान से बाहर हो गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
elon musk

Elon Musk is World’s Richest Person Again: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिक एलन मस्क फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं.

World's Richest Person Elon Musk : एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए है. ब्लूमबर्ग बिलेनेयर इंडेक्स के मुताबिक ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क की नेट हैसियत करीब 187 बिलियन डॉलर हो गई है. ब्लूमबर्ग की रैकिंग में मस्क को वर्ल्ड रिचेस्ट परसन (world's richest person) बताया गया है. हैसियत के मामले में फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) को पीछे छोड़ एलन मस्क ने दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में टॉप हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनेयर की रैकिंग में रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 10वें और अडानी ग्रुप (Adani Group) के मालिक गौतम अडानी (Gautam Adani) 30 से बाहर हो गए हैं.

रैंकिंग में गौतम अडानी 32 वें पायदान पर

इस समय भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी बन गए है. ब्लूमबर्ग बिलेनेयर इंडेक्स के मुताबिक अंबानी की कुल हैसियत करीब 81.1 बिलियन डॉलर है. इस रैकिंग में गौतम अडानी 32 वें पायदान पर हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनेयर इंडेक्स के अनुसार फिलहाल अडानी ग्रुप के मालिक की कुल हैसियत करीब 37.7 बिलियन डॉलर के आसपास है.

Advertisment

Maruti Suzuki Ignis: दमदार सेफ्टी फीचर के साथ बाजार में आया मारूति सुजुकी इग्निस, कीमत 5.82 लाख से शुरू, ये हैं खूबियां

दुनिया के टॉप 10 अमीरों में ये शख्सियत हैं शामिल

फिर से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने एलन मस्क ने हैसियत के मामले में फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ टॉप पर हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनेयर रैंकिंग के मुताबिक बर्नार्ड अरनॉल्ट की हैसित करीब 185 बिलियन डॉलर है. एलन मस्क की हैसियत से लगभग 2 बिलियन डॉलर कम है. खबर लिखने के दौरान ब्लूमबर्ग के ताजा रैंकिंग पर एक नजर डालें तो एलन मस्क और बर्नार्ड अरनॉल्ट के बाद $117 बिलियन डॉलर की हैसियत के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) तीसरे स्थान पर हैं. इसके बाद इस लिस्ट में क्रमशः बिल गेट्स (Bill Gates), वारेन बफेट (Warren Buffett), लैरी एलिसन (Larry Ellison), स्टीव बालमर (Steve Ballmer), लैरी पेज (Larry Page), कार्लोस स्लिम (Carlos Slim) और 10वें पायदान पर भारत के मुकेश अंबानी का नाम है.

Elon Musk Gautam Adani Mukesh Ambani Adani Group Reliance Industries