scorecardresearch

पालतू कुत्ते को Elon Musk ने बनाया Twitter का नया सीईओ, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है यह ट्वीट

Elon Musk on new CEO of Twitter: कई लोग ये कयास लगा रहे हैं कि शायद मस्क क्रिप्टोकरेंसी डॉजक्वाइन ट्वीटर का ऑफिसियल करेंसी बना सकते हैं.

Elon Musk on new CEO of Twitter: कई लोग ये कयास लगा रहे हैं कि शायद मस्क क्रिप्टोकरेंसी डॉजक्वाइन ट्वीटर का ऑफिसियल करेंसी बना सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
पालतू कुत्ते को Elon Musk ने बनाया Twitter का नया सीईओ, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है यह ट्वीट

Elon Musk on new CEO of Twitter: कई लोग ये कयास लगा रहे हैं कि शायद मस्क क्रिप्टोकरेंसी डॉजक्वाइन ट्वीटर का ऑफिसियल करेंसी बना सकते हैं.

Elon Musk on new CEO of Twitter: दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक और ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर मस्क अपनी ट्वीट के जरिये सोशल मीडिया पर छा गए हैं. अपने हालिया ट्वीट में मस्क ने लिखा है कि उन्होंने ट्वीटर (Twitter) के "नए सीईओ" को ढूंढ लिया है और कहा है कि वह "दूसरे व्यक्ति की तुलना में बहुत बेहतर हैं". मस्क ने अपने पालतू कुत्ते फ्लोकी की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालते हुए यह ट्वीट किया. 

मस्क ने क्या किया है ट्वीट?

मस्क द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उनका शीबा इनू कुत्ता सीईओ की कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है. पालतू कुत्ते को ट्विटर-ब्रांडेड ब्लैक टी-शर्ट पहने हुए देखा गया है, जिस पर सीईओ लिखा हुआ है. कुत्ते के सामने कुछ दस्तावेज और एक छोटा लैपटॉप पड़ा हुआ देखा जा सकता है. तस्वीर को साझा करते हुए मस्क ने लिखा कि ट्विटर का नया सीईओ अद्भुत है और एक फॉलो-अप ट्वीट में उन्होंने लिखा कि यह दूसरे व्यक्ति की तुलना में बहुत बेहतर हैं.

Advertisment

Crop Year 2022-23: गेहूं और चावल की घटेंगी कीमतें! देश में रिकॉर्ड अनाज उत्‍पादन का अनुमान

डॉजक्वाइन बनेगा ट्वीटर का ऑफिसियल करेंसी?

एलन मस्क द्वारा कुत्ते की तस्वीर पोस्ट किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी चुटकियां ले रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुआ लिखा है कि फ्लोकी गेंद लाने से लेकर इंटर्न के लिए कॉफी लाने तक कैसे प्रेरित हुआ. मैं बड़ा होकर उसके जैसा बनना चाहता हूं. वहीं एक यूजर शांता कुमार मजाकिया अंदाज में लिखते हैं कि ट्वीटर का नया मालिक काफी मेहनती लग रहा है. वहीं कई लोग ये कयास लगा रहे हैं कि शायद मस्क क्रिप्टोकरेंसी डॉजक्वाइन को ट्वीटर की ऑफिशियल करेंसी बना सकते हैं.

Petrol and Diesel Price Today: ब्रेंट क्रूड में गिरावट, पेट्रोल-डीजल के भी नए रेट जारी, कहां है सबसे सस्‍ता

कब देंगे मस्क सीईओ पद से इस्तीफा? 

गौरतलब है कि एलन मस्क ने ट्वीटर को $44 बिलियन में ख़रीदा है. ट्वीटर पर कब्जा जमाने के बाद मस्क ने अक्टूबर 2022 को सबसे पहले ट्विटर के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल को निकाल दिया था. पराग अग्रवाल के अलावा मस्क ने ट्विटर के लगभग आधे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. दिसंबर में, उन्होंने कहा कि जैसे ही वह किसी को "नौकरी लेने के लिए पर्याप्त मूर्ख" पाते हैं, वह ट्विटर के सीईओ के पद से इस्तीफा दे देंगे. 

Elon Musk Twitter