/financial-express-hindi/media/post_banners/eZ47KNpHqw9qamQXGyIS.webp)
शुक्रवार से जारी है Razorpay, Paytm, Cashfree के दफ्तरों पर छापेमारी की कार्रवाई
देश में अवैध रूप से चल रहे चाइनीज लोन एप पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पेटीएम, रेजरपे और कैश फ्री एप के बेंगलुरू में मौजूद छह ठिकानों पर छापेमारी की. जांच में खुलासा हुआ कि इन ऐप का संचालन चीन के नागरिकों द्वारा किया जा रहा था. कार्रवाई के दौरान ईडी ने गैर कानूनी रूप से कमा कर बैंक खातों में जमा किये गए 17 करोड़ रुपये को भी जब्त कर लिया है.
टैक्स सेवर FD पर सीनियर सिटीजन पा सकते हैं 8% रिटर्न, निवेश से पहले ध्यान से पढ़े बैंक के नियम व सेवा शर्तें
दो दिन से जारी है छापेमारी
ईडी की ओर से जारी बयान के मुताबिक ईडी द्वारा बेंगलुरू के छह ठिकानों पर शुक्रवार से शुरू हुई छापेमारी की कार्रवाई आज भी जारी रही. रेड के दौरान मर्चेंट आईडी, फर्जी दस्तावेजों के साथ ही चीनी में बैठे लोगों द्वारा चलाये जाने वाले इन एप के बैंक खातों में जमा 17 करोड़ रुपये को जब्त कर लिया गया है.
साइबर क्राइम में दर्ज हैं 18 FIR
इन एप के खिलाफ बेंगलुरू पुलिस की साइबर क्राइम सेल में 18 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हैं. जिसकी जांच की जिम्मेदारी ईडी को सौंपी गई है. ईडी की जांच में सामने आया कि इन एप के संचालकों द्वारा फेक दस्तावेजों का इस्तेमाल कर भारतीय नागरिकों को डमी निदेशक बनाकर अवैध रूप से पैसा कमा रहे हैं.
देश में 134 करोड़ से ज्यादा हैं आधार कार्ड धारक, आईटी मंत्रालय ने दी जानकारी
चीन से हो रहे हैं संचालित
ईडी के मुताबिक रेजोरपे प्राइवेट लिमिटेड, कैश फ्री पेमेंट्स और पेटीएम पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड कंपनियों के ऑफिस की तलाशी के दौरान यह बात सामने आई है कि ये सभी एप पूर्ण रूप चीन से नियंत्रित और संचालित हो रहे हैं. कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की बेवसाइट पर इन एप द्वारा दी गई जानकारी और पता फर्जी हैं. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है.
गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद से भारत-चीन के संबंधों में लगातार तनाव बना हुआ है. भारत द्वारा चीन के कई एप को पहले ही बंद किया जा चुका है.