scorecardresearch

PF Fraud: पीएफ मामले में घिरे रॉबिन उथप्पा, EPFO ने जारी किया अरेस्ट वारंट

Robin Uthappa: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर आरोप है कि उन्होंने Centaurus Lifestyle Brands प्राइवेट कंपनी के डायरेक्टर पद पर रहते कर्मचारियों की सैलरी से काटे गए पीएफ के पैसों को उनके खातों में जमा नहीं कराया.

Robin Uthappa: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर आरोप है कि उन्होंने Centaurus Lifestyle Brands प्राइवेट कंपनी के डायरेक्टर पद पर रहते कर्मचारियों की सैलरी से काटे गए पीएफ के पैसों को उनके खातों में जमा नहीं कराया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Robin Uthappa, EPF Fraud, EPFO, PF Fraud Express File

EPF fraud: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा. Photograph: (Express File)

Arrest warrant issued against former Indian cricketer Robin Uthappa in EPF fraud case:रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. पीएफ मामले में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को एंप्लाईज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने अरेस्ट वारंट का नोटिस थमाया है. ईपीएफओ ने उथप्पा के नाम 23 लाख रुपये के प्रोविडेंट फंड मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. यह वारंट रीजनल पीएफ कमिश्नर सदाक्षरी गोपाल रेड्डी (Shadakshara Gopal Reddy, Regional Provident Fund Commissioner) द्वारा जारी किया गया है. उथप्पा पर आरोप है कि उन्होंने "सेंचुरी लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड" (Centaurus Lifestyle Brands Pvt Ltd) कंपनी के डायरेक्टर पद पर रहते हुए कर्मचारियों की सैलरी से काटे गए पीएफ के पैसों को उनके खातों में जमा नहीं कराया. समाचार एजेंसी एएनआई ने शनिवार को यह जानकारी दी.

इस दिन जारी हुआ था अरेस्ट वारंट

कर्नाटक में पुलकेशिनगर पुलिस (Pulakeshinagar police) को वारंट को लागू करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि उथप्पा को उनके आवास पर नहीं पाया गया. यह मामला कथित तौर पर एंप्लाईज प्रॉविडेंट फंड कॉन्ट्रिब्यूशन (Employees’ Provident Fund contributions) के दुरूपयोग में उनकी भूमिका से जुड़ा है.

Advertisment

Also read : LIC Scholarship Scheme: एलआईसी पढ़ने वाले छात्रों को सालाना देगी 40000 रुपये तक स्कॉलरशिप, 22 दिसंबर है अप्लाई करने की लास्ट डेट

पीएफ मामले में रीजनल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर शडाक्षिरी गोपाल रेड्डी ने 4 दिसंबर 2024 को अरेस्ट वारंट जारी किया था. जारी नोटिस में बेंगलुरु के पुलिकेशीनगर पुलिस को रॉबिन उथप्पा को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था. पुलिस ने उथप्पा के आवास पर नोटिस देने के लिए पहुंची, लेकिन वह वहां नहीं मिले। इसके परिणामस्वरूप, उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.

उथप्पा के नाम जारी अरेस्ट वारंट में बताया गया है कि ड्यूज का भुगतान न करने के कारण, ईपीएफओ कर्मचारियों के खाते को सेटल करने में असमर्थ है. उथप्पा भारतीय क्रिकेट टीम का एक जाना-पहचाना चेहरा रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए 46 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और 13 टी20 मैच खेले, जिसमें कुल 1,200 रन बनाए. उन्होंने विभिन्न फ्रेंचाइजी के लिए 205 आईपीएल मैच भी खेले और लगभग 5,000 रन बनाए.

Also read : अश्विन के संन्यास के बाद कतार में ये दिग्गज खिलाड़ी, नए साल की शुरूआत में कर सकते हैं बड़ा ऐलान

साल 2007 में रॉबिन उथप्पा टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. रॉबिन उथप्पा टी20 में अर्धशतक लगाने वाले भारत के पहले क्रिकेटर रहे. 46 वनडे में 25.94 के औसत से 934 रन बनाए. 13 टी20 में 24.9 के औसत से 249 रन बनाए. आईपीएल में 205 मैच में 27.51 के औसत से 4952 रन बनाए. उथप्पा के ऊपर लगे आरोप गंभीर हैं, क्योंकि यह कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा से जुड़ा मामला है.

Indian Cricket Team Epfo Epf