scorecardresearch

कोरोना संकट: EPFO लाया WhatsApp नंबर, लोगों से कहा- न आएं ऑफिस, डिजिटली करें सवाल व शिकायत

EPFO सेंट्रल दिल्ली के रीजनल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर आलोक यादव ने एक बयान जारी किया है.

EPFO सेंट्रल दिल्ली के रीजनल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर आलोक यादव ने एक बयान जारी किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
EPFO, EPFO interest rate, partial withdrawal from pf, epf partial withdrawal, Public Provident Fund, Kisan Vikas Patra, National Savings Certificate, Exchange Traded Funds, pensions schemes, finance ministry

If you want to withdraw money before retirement, it can only be for specified needs. EPFO allows partial withdrawals for certain circumstances such as medical emergencies, education, marriage, home loan repayment, purchase or renovation of a house, etc.

EPFO asks people to refrain from visiting its offices, provides digital alternatives like telephone number, whatsapp number Image: PTI

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने लोगों से अपील की है कि वे EPFO के ऑफिसेज में जाने से बचें और डिजिटली अपने सवाल या शिकायत करें. संगठन ने यह कदम देश में कोरोना वायरस (Coronavirus COVID-19) के बढ़ते असर को देखकर उठाया है. न्यूज एजेंसी UNI के मुताबिक, EPFO सेंट्रल दिल्ली के रीजनल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर आलोक यादव ने एक बयान जारी किया है.

Advertisment

इस बयान में यादव ने लोगों से कहा है कि लोग प्रोविडेंट फंड से जुड़ी पूछताछ टेलिफोन नंबर 011-27371136 पर कर सकते हैं. इसके अलावा शिकायतों का हल पाने के लिए ro.delhicentral@epfindia.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं. ईपीएफओ ने एक वॉट्सेएप नंबर भी उपलब्ध कराया है. यह 8595520478 है.

सभी कार्यालयों में सैनिटाइजर व मास्क उपलब्ध

बयान में यह भी कहा गया है कि सभी ईपीएफओ ऑफिसेज में सैनिटाइजर्स और मास्क उपलब्ध हैं. देश में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार इस पर लगाम लगाने के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रही है. भारत में अब तक कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 173 हो चुकी है, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 49 मरीज मिले हैं.

Alert! कोरोना के चलते रेलवे का बड़ा फैसला, 20 मार्च आधी रात से रेल टिकट पर रद्द हो जाएंगी रियायतें

Epfo Employees Provident Fund