scorecardresearch

EPFO Update: अब ईपीएस सब्सक्राइबर्स को मिलेगी मिनिमम 7500 रुपये पेंशन? क्या है लेटेस्ट अपडेट

EPFO : ईपीएस-95 के तहत आने वाले पेंशनर और कर्मचारी मिनिमम 7500 रुपये मंथली पेंशन की मांग कर रहे हैं. पेंशनर्स के संगठन ईपीएस-95 राष्ट्रीय आंदोलन समिति ने 31 जुलाई और 1 अगस्त को दिल्ली में धरना प्रदर्शन करने को लेकर बैठक बुलाई है.

EPFO : ईपीएस-95 के तहत आने वाले पेंशनर और कर्मचारी मिनिमम 7500 रुपये मंथली पेंशन की मांग कर रहे हैं. पेंशनर्स के संगठन ईपीएस-95 राष्ट्रीय आंदोलन समिति ने 31 जुलाई और 1 अगस्त को दिल्ली में धरना प्रदर्शन करने को लेकर बैठक बुलाई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
EPFO new rules 2025, PF withdrawal process 2025, how to withdraw PF online

EPFO EPS Update: ईपीएफओ के तहत आने वाले पेंशनर्स ईपीएस के जरिए हर महीने न्यूनतम 7500 रुपये पेंशन चाहते हैं. (Image: PTI)

EPFO News: एम्पलाई पेंशन स्कीम (ईपीएस) के तहत आने वाले पेंशनर्स ने न्यूनतम मासिक पेंशन 7,500 रुपये करने समेत अन्य मांगों के समर्थन में 31 जुलाई को विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय किया है. ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि लंबे समय तक रेगुलर पेंशन फंड में योगदान करने के बावजूद पेंशनर्स को इतनी कम पेंशन मिल रही है कि उनका गुजर-बसर कर पाना भी मुश्किल है. उन्होंने कहा कि पिछले 8 साल से देशभर के 78 लाख पेंशनर्स मिनिमम पेंशन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अबतक उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं की है. 

क्या है ईपीएस 95?

ईपीएस यानी एम्पलाई पेंशन स्कीम, 95 के तहत आने वाले कर्मचारियों के बेसिक सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा प्रॉविडेंट फंड यानी एफडी में जाता है. वहीं कंपनी के 12 फीसदी हिस्से में से 8.33 फीसदी ईपीएस में जाता है. इसके अलावा पेंशन फंड में सरकार भी अपनी तरफ से 1.16 फीसदी का योगदान करती है.

फिलहाल 1450 रुपये हर महीने मिल रही पेंशन

Advertisment

फिलहाल पेंशनर्स को औसतन सिर्फ 1,450 रुपये मासिक पेंशन ही मिल रही है. पेंशनर्स महंगाई भत्ते के साथ मूल पेंशन 7,500 रुपये मासिक करने और पेंशनर्स के जीवनसाथी (पति या पत्नी) को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं देने समेत अन्य मांगें कर रहे हैं. राऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दो बार और वित्त मंत्री और श्रम मंत्री से भी बातचीत के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. इसके चलते पेंशनर्स में निराशा बढ़ी है. उन्होंने कहा कि अब हम उन राजनीतिक दलों को समर्थन देंगे, जो हमारी समस्याओं को सुलझाने के लिए आगे आएंगे. हमारा संघर्ष जारी रहेगा.

Also read : ITR filing: 31 जुलाई तक नहीं भर पाए टैक्स रिटर्न तो होगा सबसे बड़ा नुकसान, 80C समेत तमाम बेनिफिट हो जाएंगे खत्म

धरना प्रदर्शन की तैयारी को लेकर बुलाई है बैठक

संघर्ष समिति के राष्ट्रीय सचिव रमेश बहुगुणा ने कहा कि समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज और कल यानी 29-30 जुलाई को दिल्ली में हो रही है. इसमें पेंशनर्स की मांगों पर चर्चा हुई और कल भी होनी है. अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो 31 जुलाई और 1 अगस्त को जंतर-मंतर पर धरना दिया जाएगा, जिसमें देशभर से पेंशनधारक शामिल होंगे.

Epfo