/financial-express-hindi/media/post_banners/2NaCwy1unSPq2usA3lVH.jpg)
.
NSO की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2018-19 में ESIC के पास कुल 1.49 करोड़ नए नामांकन हुए थे.कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर महीने में 12.44 लाख रोजगार के नए अवसरों पैदा हुए. इसका मतलब यह कि इतनी संख्या में नई नौकरियां लोगों को मिलीं. इससे पिछले महीने 12.23 लाख नए रोजगार पैदा हुए थे. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2018-19 में ईएसआईसी के पास कुल 1.49 करोड़ नए नामांकन हुए थे. आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर, 2017 से अक्टूबर, 2019 के दौरान ईएसआईसी योजना से 3.22 करोड़ नए अंशधारक जुड़े.
क्या कहती है NSO की रिपोर्ट?
NSO की रिपोर्ट ESIC, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) और पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) की ओर से संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ने वाले नए अंशधारकों पर आधारित है.
रिपोर्ट के अनुसार सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 के दौरान ईएसआईसी के पास कुल 83.35 लाख नए नामांकन हुए. अक्टूबर में ईपीएफओ के पास शुद्ध रूप से 7.39 लाख नए नामांकन हुए। सितंबर में यह संख्या 9.48 लाख की थी.
EPFO सोशल स्कीम से जुड़े 61.12 लाख नए अंशधारक
वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान EPFO संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से 61.12 लाख नए अंशधारक जुड़े. सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 के दौरान इससे शुद्ध रूप से 15.52 लाख नए अंशधारक जुड़े. ताजा आंकड़ों के अनुसार सितंबर, 2017 से अक्टूबर, 2019 के दौरान 2.93 करोड़ अंशधारक कर्मचारी भविष्य निधि योजना से जुड़े.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us