scorecardresearch

ESIC स्कीम से मई 2022 में जुड़े 14.93 लाख नए सदस्य, NSO ने जारी किए आंकड़े

NSO के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में ESIC के साथ जुड़ने वाले कुल नए सदस्यों की संख्या 1.49 करोड़ हो गई. वहीं, वित्त वर्ष 2020-21 में इससे 1.15 करोड़ नए सदस्य जुड़े थे.

NSO के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में ESIC के साथ जुड़ने वाले कुल नए सदस्यों की संख्या 1.49 करोड़ हो गई. वहीं, वित्त वर्ष 2020-21 में इससे 1.15 करोड़ नए सदस्य जुड़े थे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
ESIC scheme adds 14.93 lakh new members

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) द्वारा चलाई जा रही स्कीम सामाजिक सुरक्षा योजना से मई 2022 में करीब 14.93 लाख नए सदस्य जुड़े हैं.

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) द्वारा चलाई जा रही स्कीम सामाजिक सुरक्षा योजना से मई 2022 में करीब 14.93 लाख नए सदस्य जुड़े हैं. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में ESIC के साथ जुड़ने वाले कुल नए सदस्यों की संख्या 1.49 करोड़ हो गई. वित्त वर्ष 2020-21 में इससे 1.15 करोड़ नए सदस्य जुड़े थे. महामारी से ठीक पहले के वित्त वर्ष 2019-20 में 1.51 करोड़ नए सदस्य ESIC से जुड़े थे जबकि वर्ष 2018-19 में यह संख्या 1.49 करोड़ रही थी. कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESI Scheme) एक बहुआयामी सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसे संगठित क्षेत्र में 'कर्मचारियों' को सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा Canara Bank का मुनाफा 72% बढ़ा, में कमाए 2022 करोड़, एसेट क्वालिटी में सुधार

क्या कहा गया है इस रिपोर्ट में

Advertisment

इसके पहले सितंबर, 2017 से लेकर मार्च, 2018 के बीच करीब 83.55 लाख नए ग्राहक ESIC की सोशल सिक्योरिटी स्कीम का हिस्सा बने थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर 2017 से मई 2022 तक ESIC के साथ सकल नए नामांकन 6.76 करोड़ थे. एनएसओ की रिपोर्ट ESIC, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) और पेंशन फंड रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा संचालित अलग-अलग सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के नए ग्राहकों के पेरोल डेटा पर आधारित है. एनएसओ की भारत में पेरोल आंकड़ों के बारे में जारी रिपोर्ट कहती है कि रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO के साथ मई, 2022 में 16.81 लाख नए सदस्य जुड़े.

IIT JAM 2023 का नोटिफिकेशन जारी, 7 सितंबर से कर सकेंगे आवेदन, परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी

रिपोर्ट कहती है कि सितंबर, 2017 से लेकर मई 2022 के दौरान करीब 5.48 करोड़ नए सदस्य ईपीएफओ योजना का हिस्सा बने. एनएसओ ने यह भी कहा कि यह रिपोर्ट औपचारिक क्षेत्र में रोजगार के विभिन्न स्तरों से जुड़े अलग-अलग पहलू को रेखांकित करती है और रोजगार को समग्र स्तर पर नहीं आंकती है.

(इनपुट-पीटीआई)

Epfo Esic