scorecardresearch

NSO Report : ESIC स्कीम से जून 2022 में जुड़े 15.47 लाख नए सदस्य, NSO ने जारी किए आंकड़े

NSO रिपोर्ट के मुताबिक, ESIC के साथ वित्त वर्ष 2021-22 में कुल नए नामांकन 1.49 करोड़ हुए. जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह आंकड़ा 1.15 करोड़, वित्त वर्ष 2019-20 में 1.51 करोड़ और वित्त वर्ष 2018-19 में 1.49 करोड़ था.

NSO रिपोर्ट के मुताबिक, ESIC के साथ वित्त वर्ष 2021-22 में कुल नए नामांकन 1.49 करोड़ हुए. जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह आंकड़ा 1.15 करोड़, वित्त वर्ष 2019-20 में 1.51 करोड़ और वित्त वर्ष 2018-19 में 1.49 करोड़ था.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Employees' Provident Fund Organisation

ESIC द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजना से जून, 2022 में लगभग 15.47 लाख नए सदस्य जुड़ गए हैं

NSO Report : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजना (ESIC-run social security scheme) से जून, 2022 में लगभग 15.47 लाख नए सदस्य जुड़े हैं. यह जानकारी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने गुरुवार को दी. ताजा आकड़ें ‘भारत में रोजगार के परिप्रेक्ष्य से पेरोल आंकड़े-जून-2022’ (Payroll Reporting in India: An Employment Perspective - June 2022) शीर्षक नाम से प्रकाशित NSO की रिपोर्ट से है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के साथ कुल नया नामांकन कराने वालों की संख्या बढ़कर 1.49 करोड़ हो गई है. जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह आंकड़ा 1.15 करोड़, वित्त वर्ष 2019-20 में 1.51 करोड़ और वित्त वर्ष 2018-19 में 1.49 करोड़ था. वहीं सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 तक लगभग 83.35 लाख नए मेंबर ESIC की विभिन्न योजनाओं से जुड़े.

5G Roll-out in India: भारत के इन 13 शहरों में सबसे पहले होगी 5G की शुरुआत, चेक करें क्या इनमें शामिल है आपका शहर?

Advertisment

रिपोर्ट के अनुसार ESIC के साथ कुल 6.92 करोड़ नए नामांकन सितंबर, 2017 से जून, 2022 तक हुए थे. सितंबर 2017 से जून 2022 तक लगभग 5.59 करोड़ नए सदस्य कर्मचारी भविष्य निधि योजना (Employees' Provident Fund scheme) में शामिल हुए. रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2022 में रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO स्कीम से कुल 18.36 लाख नए नामांकन हुए. रिपोर्ट को लेकर बताया गया है कि चूंकि अंशधारकों यानी ESIC के विभिन्न स्कीम से जुड़े नए सदस्यों  की संख्या विभिन्न स्रोतों से ली गई है, इसलिए इनमें दोहराव की संभावना भी है.

Sonali Phogat Death or Murder : सोनाली फोगाट की हुई थी हत्या? पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद गोवा पुलिस ने दर्ज किया मर्डर का केस

NSO की हालिया रिपोर्ट ESIC द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन Employees' Provident Fund Organisation) और पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (Pension Fund Regulatory and Development Authority) में शामिल होने वाले नये सदस्यों के आंकड़ों पर आधारित है.

Epfo Esic