scorecardresearch

ESIC चला रहा है 'विशेष सेवा पखवाड़ा', नकद लाभ के पेमेंट से लेकर शिकायतों तक का होगा निपटारा

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) का गठन हुए 68 साल पूरे हो चुके हैं.

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) का गठन हुए 68 साल पूरे हो चुके हैं.

author-image
FE Online
New Update
ESIC's  Special Services Fortnight from 24 feb to 10 march 2020, beneficiaries can avail these benefits

Image: Reuters

ESIC's  Special Services Fortnight from 24 feb to 10 march 2020, beneficiaries can avail these benefits Image: Reuters

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) का गठन हुए 68 साल पूरे हो चुके हैं. 24 फरवरी को ESIC ने अपना स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर निगम ने विशेष सेवा पखवाड़े (Special Services Fortnight) का आयोजन किया है. यह 24 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च 2020 तक रहेगा. इस दौरान ESIC के कार्यालयों/अस्पतालों में विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है.

Advertisment

विशेष सेवा पखवाड़े के तहत कैपों में ESI लाभार्थी जिन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, उनमें से कुछ इस तरह हैं...

  • रोज सुबह 10 बजे से हेल्थ चेकअप कैंप्स
  • ESIC कार्यालयों/अस्पतालों में सार्वजनिक शिकायतों का तत्काल निवारण
  • हेल्थ पासबुक का वितरण
  • ESIC कार्यालयों/अस्पतालों में नकद लाभ के भुगतान और आईपीज व ESIC के चैनल पार्टनर्स के बकाया बिलों के क्लीयरेंस के लिए विशेष कैंपों का आयोजन

,

सस्ते में मकान और दुकान खरीदने का मौका, SBI कर रहा है मेगा ई-नीलामी

ESI स्कीम के प्रमुख फायदे

कर्मचारी राज्य बीमा भारत के संगठित क्षेत्र के श्रमिकों/कर्मचारियों के लिए है. यह उन्हें सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराती है और किसी आकस्मिकता जैसे बीमारी, प्रसूति या मृत्यु, रोजगार के दौरान चोट या बीमारी के कारण विकलांगता आदि में उनकी और उनके आश्रितों की सहायता करती है. ईएसआई स्कीम में इंप्लॉई व एंप्लॉयी दोनों की ओर से अंशदान किया जाता है.

हाल ही में ESIC ने ESI स्कीम में किए जाने वाले मासिक योगदान को इंप्लॉई व एंप्लॉयर दोनों के लिए कम कर दिया है. एंप्लॉयर्स के लिए मासिक योगदान पहले इंप्लॉई की सैलरी का 4.75 फीसदी था, जिसे अब 3.25 फीसदी कर दिया गया है. वहीं इंप्लॉई के लिए इस योगदान को सैलरी के 1.75 फीसदी से घटाकर 0.75 फीसदी कर दिया गया है.

इसके अलावा ESIC ने नए क्षेत्रों में मेडिकल केयर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत के साथ साझेदारी भी की है. ESI स्कीम में इंप्लॉई को मिलने वाले प्रमुख फायदे इस तरह हैं-

  • मेडिकल बेनिफिट
  • सिकनेस बेनिफिट
  • मैटरनिटी बेनिफिट
  • डिसेबलमेंट बेनिफिट
  • डिपेंडेंट्स बेनिफिट
  • अनइंप्लॉयमेंट अलाउंस

Note: अधिक जानकारी निकटतम ESIC कार्यालयों/अस्पतालों और संबंधित कैंपों से ली जा सकती है.