/financial-express-hindi/media/post_banners/nUZpkzwsWoxcqlEXwtuN.jpg)
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया गया है.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्हें सोमवार को दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. मनमोहन सिंह को पिछले साल मई में भी एम्स में भर्ती कराया गया था, जब उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी.
राहुल गांधी ने जल्द रिकवरी के लिए दी शुभकामना
डॉक्टर मनमोहन सिंह की साल 2009 में कार्डियोवस्कुलर थोरैसिक सर्जन और एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के वाइस चेयरमैन डॉ रमाकांत पांडा ने बायपास कार्डिएक सर्जरी की थी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व पीएम को जल्दी रिकवरी के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, प्रिय डॉ मनमोहन सिंह जी, आपको जल्द रिकवरी के लिए शुभकामनाएं. भारत को इस मुश्किल समय में आपके मार्गदर्शन और सलाह की जरूरत है.
Dear Dr. Manmohan Singh Ji,
Wishing you a speedy recovery.
India needs your guidance and advice in this difficult time.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 19, 2021
कांग्रस नेता और तिरुवन्नतपुरम के सांसद शशि थरूर ने ट्वीट करके कहा कि यह सुनकर दुख हुआ. डॉ मनमोहन सिंह को जल्द और पूरी रिकवरी के लिए शुभकामनाएं. वे ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में राष्ट्र का विवेक रखने वाले बन गए हैं. हम सब को उनके स्वस्थ होने की जरूरत है.