scorecardresearch

Exit Poll 2022 : यूपी के एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत के संकेत, पंजाब में AAP की सरकार तो उत्तराखंड, गोवा में कांग्रेस-बीजेपी में कांटे की टक्कर

Exit Poll 2022: देश के पांच राज्यों में हुए मतदान के नतीजे तो 10 मार्च को ही सामने आएंगे, लेकिन तब तक Exit Poll के आंकड़े मतदाताओं के रुझान का अंदाज़ा लगाने का जरिया बने हुए हैं.

Exit Poll 2022: देश के पांच राज्यों में हुए मतदान के नतीजे तो 10 मार्च को ही सामने आएंगे, लेकिन तब तक Exit Poll के आंकड़े मतदाताओं के रुझान का अंदाज़ा लगाने का जरिया बने हुए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Exit Poll Results 2022

उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं.

Exit Poll 2022: उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही देश में पांच राज्यों - यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. इसके साथ ही एग्जिट पोल जारी करने पर लगा चुनाव आयोग का प्रतिबंध भी हट गया है और अब सबकी निगाहें अब इस बात पर हैं कि मतदाताओं के रुझान का पता बताने वाले इन सर्वेक्षणों में क्या भविष्यवाणी की जा रही है.

सोमवार को जारी एग्जिट पोल के आंकड़ों में आम तौर जो अनुमान उभर कर सामने आए हैं, वो इस प्रकार हैं:

Advertisment
  • उत्तर प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर से सरकार बना सकती है. ज्यादातर सर्वेक्षणों में उसकी सीटें कम होने की बात भी कही गई है. हालांकि कुछ एग्जिट पोल बीजेपी के 2017 की तरह ही शानदार जीत हासिल करने का अनुमान भी जाहिर कर रहे हैं. ज्यादातर सर्वेक्षणों में समाजवादी पार्टी के गठबंधन का प्रदर्शन 2017 के मुकाबले बेहतर दिखाया जा रहा है, जबकि बीएसपी ठीक-ठाक वोट प्रतिशत हासिल करने के बावजूद सीटों की होड़ में कहीं नजर नहीं आ रही है. एग्जिट पोल्स में कांग्रेस के आंकड़े एक बार फिर बेहद निराशाजनक बताए गए हैं.
  • उत्तराखंड में सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. कुछ सर्वेक्षण कांग्रेस को तो कुछ बीजेपी को थोड़ा आगे बता रहे हैं. लेकिन कुल मिलाकर दोनों के बीच अंतर इतना नहीं है, जिसे एकतरफा कहा जा सके.
  • पंजाब में एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं. यहां कांग्रेस सत्ता से बाहर होती नजर आ रही है. हालांकि 2017 में भी एग्जिट पोल्स ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत का ही अनुमान लगाया था, जो आखिरकार गलत साबित हुआ. लेकिन इस बार क्या होगा, यह तो 10 मार्च को ही पता चलेगा.
  • गोवा में भी कांग्रेस औऱ बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है, लेकिन दोनों ही पार्टियां एग्जिट पोल में बहुमत से दूर नजर आ रही हैं. यहां सत्ता की चाबी ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के हाथों में नजर आ रही है. इनके विधायकों की मदद से ही अगली सरकार बनने का अनुमान एग्जिट पोल के नतीजों के आधार पर लगाया जा रहा है.
  • मणिपुर में बीजेपी का गठबंधन एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक एक बार फिर से सत्ता में वापसी करता नजर आ रहा है.

सही मायने में चुनाव वाले इन राज्यों में किस दल की सरकार बनेगी, इस सवाल का सही जवाब तो 10 मार्च को मतगणना के नतीजे आने पर ही मिलेगा, लेकिन तब तक एग्जिट पोल के आंकड़े ही मतदाताओं के रुझान का अंदाज़ा लगाने का जरिया बने हुए हैं. हालांकि ये जरूरी नहीं है कि एग्जिट पोल के नतीजे जनता के फैसले का सही संकेत देने में कामयाब हो ही जाएं. पहले कई बार ये पोल गलत भी साबित हो चुके हैं, लेकिन कई बार इनसे मतदाताओं के रुख का कुछ न कुछ संकेत भी मिल जाता है.

कैसे होता है Exit Poll?

एग्जिट पोल असल में वोट डालने के बाद मतदान केंद्रों से बाहर निकलने वाले मतदाताओं का सर्वे होता है. जिसमें एजेंसियां अलग-अलग उम्र, लिंग, जाति, धर्म और क्षेत्र के मतदाताओं से पूछती हैं कि उन्होंने किसे वोट दिया. इस आधार पर यह अनुमान लगाया जाता है कि उस राज्य में किस पार्टी की सरकार बनेगी. एग्जिट पोल के जरिए यह समझने की कोशिश की जाती है कि वोटर्स का रुझान किस ओर है. यह भी याद रखना चाहिए कि एग्जिट पोल के आधार पर की गई भविष्यवाणी सही भी हो सकती है और गलत भी.


  • 19:43 (IST) 07 Mar 2022
    पंजाब में क्या कहता है NewsX का एग्जिट पोल

    NewsX के एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी 56 से 61 सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस को 24 से 29 सीटें ही मिलेंगी. इस पोल में शिरोमणि अकाली दल को 22 से 26 और बीजेपी को 1 से 6 सीटें मिलने की संभावना जाहिर की गई है. पंजाब विधानसभा में 117 सीटें हैं और बहुमत के लिए कम से कम 59 सीटें चाहिए.


  • 19:36 (IST) 07 Mar 2022
    Times Now एग्जिट पोल: गोवा में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर

    Time Now के प्रोजेक्शन के मुताबिक गोवा में कांग्रेस को 16 और बीजेपी को 14 सीटें मिलने के आसार हैं. चैनल ने AAP को 4 और अन्य को 6 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है. 40 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए कम से कम 21 सीटें चाहिए.


  • 19:25 (IST) 07 Mar 2022
    उत्तराखंड: ZeeNews के सर्वे में कांग्रेस की जीत, 35-40 सीटें मिलने के आसार

    उत्तराखंड में Zee News-DesignBoxed के एग्जिट पोल में कांग्रेस की स्पष्ट जीत का अनुमान लगाया गया है. इस सर्वे के मुताबिक राज्य में कांग्रेस को 35-40 सीटें मिलने के आसार हैं, जबकि बीजेपी को 26-30 सीटें और बीएसपी को 2-3 सीटें मिल सकती हैं. इस सर्वे में अन्य को 1 से 3 सीटें दी गई हैं.


  • 19:17 (IST) 07 Mar 2022
    Pollstrat Exit Poll : यूपी में बीजेपी को 211-225, एसपी गठबंधन को 116-160 सीटें

    Pollstrat Exit Poll के मुताबिक यूपी में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. इस सर्वे के मुताबिक प्रदेश में रुझान कुछ ऐसा रह सकता है:

    बीजेपी+ : 211-225

    एसपी+: 116-160

    बीएसपी: 14-24

    कांग्रेस: 4-6


  • 19:12 (IST) 07 Mar 2022
    उत्तराखंड: एक एग्जिट पोल ने बीजेपी को जिताया

    न्यूज 24 टुडेज़ चाणक्य एग्जिट पोल में बीजेपी के जीतने की भविष्यवाणी की गई है. इस पोल के मुताबिक राज्य में बीजेपी को 43 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि कांग्रेस को 24 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है.


  • 19:04 (IST) 07 Mar 2022
    उत्तराखंड में कांग्रेस-बीजेपी में कांटे की टक्कर: एग्जिट पोल

    उत्तराखंड में एग्जिट पोल के अब तक सामने आए रुझान कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर दिखा रहे हैं. न्यूज एक्स एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को राज्य में 33 से 35 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी भी 31 से 33 सीटों के साथ कुछ ही पीछे हैं. AAP को यहां एग्जिट पोल के मुताबिक 0 से 3 सीटें मिलने के आसार हैं.


  • 18:59 (IST) 07 Mar 2022
    पंजाब के एग्जिट पोल में AAP की लहर

    पंजाब में सामने आए एग्जिट पोल के रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी बड़ा उलटफेर करने जा रही है. एक्सिस माई इंडिया (Axis MyIndia) के पोल के मुताबिक पंजाब में AAP को 76 से 90 तक सीटें हासिल हो सकती हैं.


  • 18:58 (IST) 07 Mar 2022
    पंजाब के एग्जिट पोल में AAP की लहर

    पंजाब में सामने आए एग्जिट पोल के रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी बड़ा उलटफेर करने जा रही है. एक्सिस माई इंडिया (Axis MyIndia) के पोल के मुताबिक पंजाब में AAP को 76 से 90 तक सीटें हासिल हो सकती हैं.


  • 18:55 (IST) 07 Mar 2022
    यूपी के शुरुआती एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत के संकेत

    एक्जिट पोल में अब तक सामने आए रुझान यूपी में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने का संकेत दे रहे हैं. न्यूज़ 18 के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को राज्य में 262 से 277 सीटें मिल सकती हैं. इस एग्जिट पोल के मुताबिक रुझान कुछ ऐसे दिख रहे हैं -

    बीजेपी + : 262-277, एसपी-आरएलडी: 119-134, कांग्रेस: 3-8, बीएसपी: 07-15.


  • 18:48 (IST) 07 Mar 2022
    यूपी में पिछली बार विपक्ष का प्रदर्शन फीका रहा था

    2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विपक्ष का प्रदर्शन फीका रहा था. समाजवादी पार्टी को 47, बीएसपी को 19, कांग्रेस को 7 और आरएलडी को 1 सीट मिली थी. 6 सीटें अन्य के खाते में गई थीं.


  • 18:45 (IST) 07 Mar 2022
    यूपी में पिछली बार बीजेपी को मिली थी जबरदस्त जीत

    उत्तर प्रदेश में 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को जबरदस्त सफलता मिली थी. प्रदेश की कुल 403 विधानसभा सीटों में से 325 पर बीजेपी गठबंधन को जीत हासिल हुई थी. इनमें 312 सीटों पर तो अकेले बीजेपी की जीत हुई थी. बीजेपी गठबंधन में शामिल अपना दल (एस) को 9 सीटें और सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी को 4 सीटें मिली थीं.


Assembly Elections Punjab Elections 2022 Up Elections 2022 Uttrakhand Uttarakhand Elections 2022 Manipur Elections 2022 Goa Elections 2022