scorecardresearch

Exit Poll: त्रिपुरा और नागालैंड में फिर बन सकती है BJP की सरकार, एग्जिट पोल- कहां किस पार्टी को मिल रही हैं कितनी सीटें

Exit Poll: त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में किस पार्टी की सरकार बनेगी इसके लिए इलेक्शन कमीशन के फैसलों का इंतजार करना होगा.

Exit Poll: त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में किस पार्टी की सरकार बनेगी इसके लिए इलेक्शन कमीशन के फैसलों का इंतजार करना होगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
northeast-polls

मतों की गिनती हो जाने और इलेक्शन कमीशन की तरफ से फाइनल नतीजों ऐलान किए जाने के बाद ही साफ होगा कि किस पार्टी की कितनी वोट मिली है. (Photo : IE)

Exit polls Show BJP Set to Come Back in Tripura and Nagaland : त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव बीते दिन संपन्न हो गए. भारतीय जनता पार्टी या बीजेपी त्रिपुरा और नागालैंड में फिर एक बार सत्ता में वापसी कर सकती है. नागालैंड में भाजपा नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के साथ मैदान में उतरी है. नागालैंड में गठबंधन की वापसी होने का अनुमान है वहीं मेघालय में बीजेपी की चुनावी टैली में पिछले बार के तुलना में मामूली सुधार की उम्मीद है. एग्जिट पोल के नतीजों से तीनों चुनावी राज्यों से ये रूझान सामने आ रहे हैं. देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस जो कभी नॉर्थ-ईस्ट में हावी हुआ करती थी, अब इन तीनों राज्यों में कमजोर पड़ती नजर आ रही है.

exit-polls

त्रिपुरा में बीजेपी को 50% से अधिक सीटें मिलने का अनुमान

Advertisment

त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधान सभा चुनाव संपन्न हुआ. इसी सोमवार को मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद तीनों चुनावी राज्यों के रूझान एग्जिट पोल से सामने आए. एग्जिट पोल की मानें तो इस बार चुनाव में पार्टी 60 विधानसभा सीट में से 32 सीटें जीतने में कामयाब हो सकती हैं. 2018 त्रिपुरा चुनाव में भाजपा ने 36 सीटें हासिल की थी. इस बार के त्रिपुरा चुनाव में किंगमेकर बताई जाने वाली रॉयल स्कोन प्रेडियोट डेबर्मा (royal scion Pradyot Debbarma) के अगुवाई वाली पार्टी टिपरा मोथा (TIPRA Motha) को 13 सीटें मिलने का अनुमान है. राज्य में पहली बार कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनावी मैदान में उतरी लेफ्ट को केवल 15 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.

World’s Richest Person : एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे अमीर, अंबानी टॉप 10 में, गौतम अडानी 30 से भी बाहर

NDPP-BJP गठबंधन बना सकती है नागालैंड में सरकार

नागालैंड एक ऐसा राज्य है जहां NDPP-BJP गठबंधन 60 सदस्यीय घर में 42 सीटों के आरामदायक बहुमत के साथ लौटने के लिए तैयार है. नागालैंड में विपक्ष की स्थिति को देखते हुए, सत्तारूढ़ गठबंधन दौड़ में बहुत आगे है. एग्जिट पोल की मानें तो कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट से संतोष करने पड़ेगा. नागालैंड चुनाव में इस बार एनपीएफ (NPF) को 6 सीटें मिलने का अनुमान है. NDPP-BJP गठबंधन ने नागालैंड विधानसभा चुनाव में इस बार 20 सीट पर भाजपा के उम्मीदवार को चुनाव मैदान ने उतारा है. वहीं राज्य की 40 सीटों गठबंधन ने एनडीपीपी के उम्मीदवारों को आजमाया है.

PM Kisan: रजिस्‍ट्रेशन है लेकिन नहीं मिली 13वीं किस्‍त, फटाफट सुधारें गलती, खाते में आ जाएंगे रुके पैसे

बीजेपी को मेघालय में मिल सकती है मामूली बढ़त

मेघालय विधानसभा चुनाव में पार्टियों के रूझान की बात करें तो कोई भी पार्टी राज्य की 60 सीटों में से अकेले 30 का ऑकड़ा पार नहीं कर सकती है. एग्जिट पोल के मुताबिक मेघालय की सत्ताधारी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी(NPP) को इस बार 20 सीटें मिलने का अनुमान है. NPP पिछली बार बीजेपी के सहयोग से सत्ता में आई थी. बावजूद इसके दोनों हीं पार्टियां इस बार अलग चुनाव मैदान में नजर आईँ. उम्मीद है कि बीजेपी के इस फैसले से चुनावी टैली में 2 से 6 सीटों पर फर्क देखने को मिले. नवंबर 2021 में 12 कांग्रेस के विधायकों की नाराजगी के बाद प्रमुख विपक्ष बनकर उभरी त्रिणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) को इस बार 11 सीटें पर जीत मिल सकती है. कॉनराड संगमा (NPP) और मुकुल संगमा (TMC) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि 2018 मेघालय चुनाव में 21 सीटें जीतने वाली कांग्रेस पार्ट को उन 6 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है जिस पर पिछली बार भारी अंतर से जीत दर्ज की थी.

हालांकि मतों की गिनती हो जाने और इलेक्शन कमीशन की तरफ से फाइनल नतीजों ऐलान किए जाने के बाद ही साफ होगा कि किस पार्टी की कितनी वोट मिली है और इससे साफ हो जाएगा कि तीनों चुनावी राज्यो में कौन सी पार्टी सरकार बनाने का दावा करेगी. इलेक्शन कमीशन की ओर से तीनों चुनावी राज्यों के परिमाण 2 मार्च को घोषित किए जाने हैं.

Tripura Election 2023 Nagaland Election 2023 Meghalaya Election 2023