New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/j5mxQnh05YDTWKJEcqBp.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/3SouqziXKdZ3V9sA3Oip.jpg)
देश का निर्यात दिसंबर महीने में 1.8 फीसदी घटकर 27.36 अरब डॉलर पर आ गया. यह लगातार पांचवां महीना है, जब निर्यात में गिरावट आई है. वाणिज्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में भारत का आयात भी 8.83 फीसदी गिरकर 38.61 अरब डॉलर रहा. इससे व्यापार घाटा कम होकर 11.25 अरब डॉलर पर आ गया.
दिसंबर 2018 में व्यापार घाटा 14.49 अरब डॉलर था. पेट्रोलियम आयात 0.83 फीसदी घटकर 10.69 अरब डॉलर, जबकि सोने का आयात करीब 4 फीसदी गिरकर 2.46 अरब डॉलर रहा.
Advertisment
अप्रैल-दिसंबर में व्यापार घाटा
अप्रैल-दिसंबर 2019-20 के दौरान, निर्यात 1.96 फीसदी कम होकर 239.29 अरब डॉलर, जबकि आयात 8.9 फीसदी घटकर 357.39 अरब डॉलर पर रहा. इससे देश का व्यापार घाटा इस अवधि में 118.10 अरब डॉलर पर रहा.