scorecardresearch

दिसंबर में व्यापार घाटा कम होकर 11.25 अरब डॉलर पर, निर्यात लगातार 5वें माह गिरा

देश का निर्यात दिसंबर महीने में 1.8 फीसदी घटकर 27.36 अरब डॉलर पर आ गया.

देश का निर्यात दिसंबर महीने में 1.8 फीसदी घटकर 27.36 अरब डॉलर पर आ गया.

author-image
PTI
New Update
piyush goyal, commerce inister, make in india, exports, imports, trade, trade deficit, export promotion

Exports dip 1.8 pc in December 2019, trade deficit down to USD 11.25 billion Image: PTI

देश का निर्यात दिसंबर महीने में 1.8 फीसदी घटकर 27.36 अरब डॉलर पर आ गया. यह लगातार पांचवां महीना है, जब निर्यात में गिरावट आई है. वाणिज्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में भारत का आयात भी 8.83 फीसदी गिरकर 38.61 अरब डॉलर रहा. इससे व्यापार घाटा कम होकर 11.25 अरब डॉलर पर आ गया.

Advertisment

दिसंबर 2018 में व्यापार घाटा 14.49 अरब डॉलर था. पेट्रोलियम आयात 0.83 फीसदी घटकर 10.69 अरब डॉलर, जबकि सोने का आयात करीब 4 फीसदी गिरकर 2.46 अरब डॉलर रहा.

अप्रैल-दिसंबर में व्यापार घाटा

अप्रैल-दिसंबर 2019-20 के दौरान, निर्यात 1.96 फीसदी कम होकर 239.29 अरब डॉलर, जबकि आयात 8.9 फीसदी घटकर 357.39 अरब डॉलर पर रहा. इससे देश का व्यापार घाटा इस अवधि में 118.10 अरब डॉलर पर रहा.

Trade Deficit Commerce Ministry