/financial-express-hindi/media/post_banners/Kar0Jcwyk4d4hzxEB08h.jpg)
Image: Reuters
देश का निर्यात (Export) नवंबर महीने में 8.74 फीसदी घटकर 23.52 अरब डॉलर रहा. मुख्य रूप से पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग, केमिकल और जेम्स व ज्वैलरी जैसे प्रमुख क्षेत्रों के निर्यात में गिरावट से कुल निर्यात घटा है. मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, नवंबर महीने में आयात भी 13.32 फीसदी घटकर 33.39 अरब डॉलर रह गया. इससे व्यापार घाटा (Trade Deficit) कम होकर 9.87 अरब डॉलर पर आ गया.
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान निर्यात 17.76 फीसदी घटकर 173.66 अरब डॉलर रहा, जबकि आयात 33.55 फीसदी कम होकर 215.69 अरब डॉलर रह गया. इससे व्यापार घाटा चालू वित्त वर्ष 2020-21 के पहले आठ महीनों में 42 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 113.42 अरब डॉलर रहा था. आंकड़े के अनुसार नवंबर महीने में तेल आयात 43.36 फीसदी घटकर 6.27 अरब डॉलर रहा.
Farmers’ Protest: दिल्ली-आसपास का करीब 5000 करोड़ का कारोबार प्रभावित, व्यापारी जल्द चाहते हैं समाधान