scorecardresearch

एक्सपोर्ट में लगातार 6ठें माह गिरावट, अगस्त में व्यापार घाटा कम होकर 6.77 अरब डॉलर

जुलाई में निर्यात 10.21 फीसदी और जून में 12.41 फीसदी गिरा था.

जुलाई में निर्यात 10.21 फीसदी और जून में 12.41 फीसदी गिरा था.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Exports fall 12.66 pc in August; trade deficit narrows to USD 6.77 billion

Image: PTI

देश के निर्यात में लगातार छठें महीने गिरावट दर्ज की गई है. पेट्रोलियम, चमड़ा, इंजीनियरिंग सामान और रत्न एवं आभूषण के निर्यात में कमी से देश का कुल निर्यात अगस्त महीने में 12.66 फीसदी घटकर 22.7 अरब डॉलर रहा. जुलाई में निर्यात 10.21 फीसदी और जून में 12.41 फीसदी गिरा था. अगस्त 2019 में निर्यात 25.99 अरब डॉलर का रहा था.

मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश का आयात भी इस साल अगस्त महीने में 26 फीसदी लुढ़क कर 29.47 अरब डॉलर का रहा. इससे व्यापार घाटा 6.77 अरब डॉलर पर आ गया, जो एक साल पहले 2019 के इसी महीने में 13.86 अरब डॉलर पर था. हालांकि जुलाई में व्यापार घाटा 4.83 अरब डॉलर का रहा था.

सोने का आयात बढ़ा

Advertisment

तेल आयात आलोच्य महीने में 41.62 फीसदी घटकर 6.42 अरब डॉलर का रहा. आंकड़ों के अनुसार सोने का आयात इस साल अगस्त महीने में उछलकर 3.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो अगस्त 2019 में 1.36 अरब डॉलर रहा था. चालू वित्त वर्ष 2020-21 में अप्रैल से अगस्त अवधि के दौरान निर्यात 26.65 फीसदी घटकर 97.66 अरब डॉलर रहा, जबकि आयात 48.73 फीसदी घटकर 118.38 अरब डॉलर का रहा. इससे व्यापार घाटा आलोच्य अवधि में 20.72 अरब डॉलर रहा.

अप्रैल 2016 से मार्च 2020 के बीच 1600 भारतीय कंपनियों को चीन से मिला 1 अरब डॉलर का FDI, राज्यसभा में सरकार का खुलासा

किन एक्सपोर्ट कमोडिटीज में निगेटिव ग्रोथ

अगस्त में एक्सपोर्ट होने वाली जिन प्रमुख कमोडिटीज में निगेटिव ग्रोथ रही, उनमें पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स (-40 फीसदी), जेम्स व ज्वैलरी (-43.28 फीसदी), लेदर (-16.82 फीसदी), मैन मेड यार्न/फाइबर्स/मेड अप्स (-24.23 फीसदी), सभी टेक्सटाइल्स के रेडीमेड गारमेंट्स (-14 फीसदी) और इंजीनियरिंग (-7.69 फीसदी) शामिल हैं. वहीं जिन सेक्टर्स में पॉजिटिव ग्रोथ रही, उनमें चावल, कॉफी, तंबाकू, लौह अयस्क, ऑयल सीड्स, ऑयल मील्स, मीट, डेयरी व पॉल्ट्री प्रॉडक्ट्स, फार्मास्युटिकल्स और प्लास्टिक शामिल हैं.

Trade Deficit