scorecardresearch

जनवरी में देश का निर्यात 6.16% बढ़ा, व्यापार घाटे के मार्चे पर राहत

जनवरी में देश का निर्यात 6.16 फीसदी बढ़कर 27.45 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

जनवरी में देश का निर्यात 6.16 फीसदी बढ़कर 27.45 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
trade

The negotiations with the 27-nation grouping were launched in June 2007. Representative Image

जनवरी में देश का निर्यात 6.16 फीसदी बढ़कर 27.45 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी डेटा से यह जानकारी मिली है. डेटा के मुताबिक, समीक्षाधीन महीने में, आयात भी 2 फीसदी बढ़कर करीब 42 अरब डॉलर पहुंच गया. इस महीने के दौरान व्यापार घाटा घटकर 14.54 अरब डॉलर पर रहा, जो जनवरी 2020 में 15.3 अरब डॉलर था.

इस वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी के दौरान निर्यात 13.58 फीसदी की गिरावट के साथ 228.25 अरब डॉलर पर पहुंच गया. जबकि, आयात 25.92 फीसदी घटकर 300.26 अरब डॉलर पर रहा.

किन सेक्टर्स में निर्यात बढ़ा और घटा ?

Advertisment

डेटा के मुताबिक, फार्मास्युटिकल और इंजीनियरिंग का निर्यात क्रमश: 16.4 फीसदी (2 अरब डॉलर) और करीब 19 फीसदी (7.4 अरब डॉलर) बढ़ा. दूसरे सेक्टर जिनमें ग्रोथ देखी गई, उनमें ऑयल मील, आरयन ऑर, तंबाकू, चावल, फल और सब्जियां, कार्पेट, हैंडिक्राफ्ट, मसाले, चाय, काजू, प्लास्टिक और कैमिकल शामिल हैं. जिन सेक्टर्स के निर्यात में नकारात्मक ग्रोथ हुई, उनमें पेट्रोलियम उत्पाद (-32 फीसदी), रेडी-मेड कपड़े (-10.73 फीसदी) और लेदर (-18.6 फीसदी) शामिल हैं. दिसंबर 2020 में, देश का मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट में 0.14 फीसदी की ग्रोथ देखी गई.

खाने-पीने की वस्तुओं के दाम में नरमी के बावजूद क्यों बढ़ी महंगाई? जनवरी में WPI बढ़कर 2.03% पर

सोने का आयात बढ़ा

सोने का आयात करीब 155 फीसदी की उछाल के साथ इस साल जनवरी में 4 अरब डॉलर पर पहुंच गया. दूसरे आयात सेगमेंट, जिनमें ग्रोथ हुई, उनमें दालें, पर्ल, अनमोल और सेमी-अनमोल स्टोन, कैमिकल, मशीन टूल आदि हैं.

जनवरी 2021 में, तेल का आयात 9.40 अरब डॉलर था, जो जनवरी 2020 में 13.01 अरब डॉलर के मुकाबले 27.72 फीसदी की गिरावट है. अप्रैल-जनवरी 2020-21 में तेल का आयात 63.09 अरब डॉलर रहा, जिसमें अप्रैल-जनवरी 2019-20 में 109.72 अरब डॉलर के मुकाबले 42.5 फीसदी की गिरावट आई है. आंकड़ों पर बोलते हुए, फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन्स (FIEO) के अध्यक्ष एस के सरफ ने कहा कि बड़े उत्पादों के निर्यात में नकारात्मक ग्रोथ आई है जिसमें पेट्रोलियम उत्पाद, लेदर, मीट, डेयरी प्रोडक्ट्स, जेम्स और ज्वैलरी शामिल हैं.

Trade Deficit