scorecardresearch

India Export: अप्रैल में भारत के एक्सपोर्ट में 24.22% का इजाफा, व्यापार घाटा 20 अरब डॉलर पर पहुंचा

कॉमर्स मिनिस्ट्री के मुताबिक पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक और केमिकल प्रोडक्ट्स जैसे सेक्टर्स के अच्छे प्रदर्शन से अप्रैल के निर्यात में यह बढ़ोतरी देखने को मिली है.

कॉमर्स मिनिस्ट्री के मुताबिक पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक और केमिकल प्रोडक्ट्स जैसे सेक्टर्स के अच्छे प्रदर्शन से अप्रैल के निर्यात में यह बढ़ोतरी देखने को मिली है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
India's Export:

अप्रैल 2022 में भारत के एक्सपोर्ट में 24.22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

India's Export: मौजूदा वित्त वर्ष के पहले महीने यानी अप्रैल 2022 में भारत के एक्सपोर्ट में 24.22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और इसके साथ ही यह 38.19 अरब डॉलर पर पहुंच गया. कॉमर्स मिनिस्ट्री (Commerce Ministry) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इस दौरान, व्यापार घाटा (Trade Deficit) भी बढ़कर 20 अरब डॉलर हो गया है. कॉमर्स मिनिस्ट्री ने मंगलवार को बताया कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक और केमिकल प्रोडक्ट्स जैसे सेक्टर्स के अच्छे प्रदर्शन से अप्रैल के निर्यात में यह बढ़ोतरी देखने को मिली है.

Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस के रिन्यूअल का हो गया है समय, तो जान लें ये 5 जरूरी बातें, फायदे में रहेंगे

इंपोर्ट में 26.55% की बढ़ोतरी

Advertisment

मंत्रालय के अनुसार, पिछले माह देश का आयात (Import) भी 26.55 फीसदी बढ़कर 58.26 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 20.07 अरब डॉलर हो गया, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 15.29 अरब डॉलर पर था.

Titan Results: झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयर का Q4 में 7% गिरा मुनाफा; कंपनी ने डिविडेंड का किया ऐलान, बिग बुल को मिलेंगे 34 करोड़

इन प्रोडक्ट्स के निर्यात में हुई बढ़ोतरी

कच्चे तेल का आयात अप्रैल में 81.21 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 19.5 अरब डॉलर पर जा पंहुचा. कोयला, कोक का आयात वित्त वर्ष 2022-23 के पहले महीने में उछलकर 4.8 अरब डॉलर हो गया, जो एक साल पहले के इसी महीने में दो अरब डॉलर था. हालांकि, सोने का आयात इस अवधि में घटकर 1.68 डॉलर पर रहा, जो अप्रैल, 2021 में 6.23 अरब डॉलर था. मिनिस्ट्री के मुताबिक इंजीनियरिंग गुड्स का एक्सपोर्ट पिछले महीने में 15.38 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 9.2 अरब डॉलर और पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट 113.21 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7.73 डॉलर पर पंहुच गया. वहीं, रत्न और आभूषणों का निर्यात अप्रैल महीने में 2.11 प्रतिशत घट गया और 3.3 अरब डॉलर का रहा.

भारतीय निर्यातकों के संगठन FIEO के प्रेसिडेंट ए. शक्तिवेल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले महीने में अबतक सबसे अधिक निर्यात, क्षेत्र के लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन को दर्शाता है.

(इनपुट-पीटीआई)

Exports Export Trade Deficit Import