scorecardresearch

आज से वेस्टर्न रेलवे ने चलाईं एक्स्ट्रा 150 स्पेशल सबअर्बन ट्रेन, जानें कौन कर सकेगा सफर

अभी तक वेस्टर्न रेलवे मुंबई उपनगरीय खंड पर 350 विशेष सबअर्बन ट्रेनें चला रहा था.

अभी तक वेस्टर्न रेलवे मुंबई उपनगरीय खंड पर 350 विशेष सबअर्बन ट्रेनें चला रहा था.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
extra 150 suburban trains on mumbai suburban section, number of daily special suburban services increased from 350 to 500 on Western Railways 

Representational Image: ANI

वेस्टर्न रेलवे (Western Railways) ने आज यानी 21 सितंबर से मुंबई उपनगरीय खंड (Sub urban) पर चलने वाली लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर 500 कर दी है. अभी तक वेस्टर्न रेलवे इस खंड पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा अधिसूचित जरूरी सेवाओं के कर्मचारियों के लिए 350 विशेष सबअर्बन ट्रेनें चला रहा था. अब और 150 ट्रेनों को शुरू किया गया है, जिससे मुंबई उपनगरीय खंड पर सबअर्बन ट्रेनों की संख्या 500 हो गई है.

सामाजिक दूरी के प्रोटोकॉल का समुचित तरीके से पालन हो सके और यात्रियों की भीड़ से बचा सके, इसके लिए वेस्टर्न रेलवे ने यह कदम उठाया है. बढ़ाई गई 150 ट्रेनों में से सुबह के पीक आवर्स के दौरान 30 सबअर्बन ट्रेनों और शाम के पीक आवर्स के दौरान 29 ट्रेनों को बढ़ाया गया है. विरार सेक्टर में 74 ट्रेनों की वृद्धि की गई है. बोरीवली सेक्टर में 76 ट्रेनों की बढ़ोत्तरी की गई है. विशेष सबअर्बन सेवाओं की डिटेल...

Advertisment

publive-image

महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध पर वेस्टर्न रेलवे ने 15 जून 2020 से मुंबई उपनगरीय खंड पर विशेष सबअर्बन ट्रेनों की चयनित सेवाओं की फिर से शुरुआत की थी. यात्रियों की सुविधा, भीड़ से बचने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए इनकी संख्या में धीरे-धीरे इजाफा किया गया. ये ट्रेनें विशेष रूप से जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए चलाई जा रही हैं. वेस्टर्न रेलवे 22 सितंबर से दादर और भुज के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने वाला है. इसकी बुकिंग 21 सितंबर से शुरू हुई हैं.

publive-image

40 क्लोन ट्रेनें भी शुरू

इसके अलावा भारतीय रेलवे (Railways) ने देश में 21 सितंबर से 40 क्लोन ट्रेनों की शुरुआत की है. ये ट्रेनें हाई ट्रैफिक रूट्स पर चलेंगी. क्लोन ट्रेनें वर्तमान में चल रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन व अन्य स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त हैं. इनके के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) 10 दिनों का है. ज्यादातर क्लोन ट्रेनें यूपी, बिहार, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के बीच चल रही हैं. इस बारे में ​पढ़ें...रेलवे आज से चला रहा है 40 क्लोन ट्रेनें, ओरिजनल ट्रेनों से 2-3 घंटे कम होगा ट्रैवल टाइम

Western Railway