scorecardresearch

Covishield बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट के साथ फ्रॉड, CEO अदार पुनावाला के नाम से मैसेज भेजकर ठग लिए 1 करोड़

पुलिस के मुताबिक, ठगी करने वालों ने Serum Institute of India के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अदार पूनावाला के नाम से व्हाट्सएप मैसेज भेजे और पैसे ट्रांसफर करने की मांग की.

पुलिस के मुताबिक, ठगी करने वालों ने Serum Institute of India के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अदार पूनावाला के नाम से व्हाट्सएप मैसेज भेजे और पैसे ट्रांसफर करने की मांग की.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Serum Institute duped of Rs 1 crore

देश में साइबर ठगी के मामले में बढ़ते ही जा रहे हैं और आम लोगों से लेकर बड़े बिजनेसमैन व कंपनियां भी इसका शिकार हो रही हैं.

देश में साइबर ठगी के मामले में बढ़ते ही जा रहे हैं और आम लोगों से लेकर बड़े बिजनेसमैन व कंपनियां भी इसका शिकार हो रही हैं. इसी कड़ी में, अब कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली पुणे स्थित कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के साथ 1 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, ठगी करने वालों ने कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अदार पूनावाला के नाम से व्हाट्सएप मैसेज भेजे और पैसे ट्रांसफर करने की मांग की. इस तरह कंपनी के साथ 1 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया. SII एक भारतीय बायोटेक्नोलॉजी और बायोफार्मास्युटिकल्स कंपनी है और वैक्सीन की दुनिया की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी है. यह कंपनी कोविशील्ड बनाती है, जो भारत में उपयोग में आने वाला प्रमुख कोविड -19 वैक्सीन है.

Brahmastra की शानदार ओपनिंग, आखिर क्यों आ रही यह दर्शकों को बेहद पसंद? 5 बड़ी वजह

क्या है पूरा मामला

Advertisment

कंपनी के फाइनेंस मैनेजर सागर कित्तूर की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को बुंदगार्डन थाने में दर्ज FIR के अनुसार घटना 7 सितंबर की दोपहर 1.35 बजे से 8 सितंबर की दोपहर 2.30 बजे के बीच हुई. पुलिस ने कहा कि डायरेक्टर सतीश देशपांडे को पूनावाला के नंबर से एक व्हाट्सएप मैसेज मिला जिसमें कुछ बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने के निर्देश दिए गए थे. इसके बाद, कंपनी के खाते से 1,01,01,554 रुपये उन खातों में ट्रांसफर किए गए. कंपनी के अधिकारियों को बाद में पता चला कि पूनावाला ने पैसे ट्रांसफर को लेकर कोई मैसेज नहीं भेजा था.

IIT JEE Advanced 2022 Result Declared LIVE Updates: जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड

चल रही है जांच

पुलिस ने कहा कि FIR भारतीय दंड संहिता (आईपीसी की धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से प्रॉपर्टी की डिलीवरी के लिए प्रेरित करना) और 34 (कॉमन इंटेशन) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत धाराओं के तहत दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों, व्हाट्सएप संदेश भेजने वालों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है. साथ ही उनकी भी पहचान की जा रही है जिनके अकाउंट में फंड ट्रांसफर किए गए.

Cyber Attack Covishield Cyber Crime