scorecardresearch

Vinod Dua No More: नहीं रहे मशहूर पत्रकार विनोद दुआ; बेटी मल्लिका दुआ ने की पुष्टि, कल होगा अंतिम संस्कार

कोविड की दूसरी लहर के चरम पर रहने के दौरान विनोद दुआ और उनकी पत्नी गुड़गांव के एक अस्पताल में भर्ती थे. दुआ का स्वास्थ्य तब से खराब था और उन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था.

कोविड की दूसरी लहर के चरम पर रहने के दौरान विनोद दुआ और उनकी पत्नी गुड़गांव के एक अस्पताल में भर्ती थे. दुआ का स्वास्थ्य तब से खराब था और उन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था.

author-image
Deepak Kumar Mandal
एडिट
New Update
Vinod Dua No More: नहीं रहे मशहूर पत्रकार विनोद दुआ; बेटी मल्लिका दुआ ने की पुष्टि, कल होगा अंतिम संस्कार

मशहूर पत्रकार विनोद दुआ का 67 साल की उम्र में निधन

मशहूर पत्रकार और ब्रॉडकास्टर विनोद दुआ का शनिवार को निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे. उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले कुछ दिनों से वह आईसीयू में थे.उनकी बेटी और अभिनेत्री-हास्य कलाकार मल्लिका दुआ ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दुआ का अंतिम संस्कार रविवार को दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया जाएगा.

इस साल की शुरुआत में कोविड के हुए थे शिकार

विनोद दुआ को इस साल की शुरुआत में कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते इसी साल जून में उन्होंने अपनी पत्नी, रेडियोलॉजिस्ट पद्मावती 'चिन्ना' दुआ को खो दिया था. मल्लिका दुआ ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हमारे निर्भीक, निडर और असाधारण पिता विनोद दुआ का निधन हो गया है. उन्होंने एक अद्वितीय जीवन जिया, दिल्ली की शरणार्थी कॉलोनियों से शुरू करते हुए 42 वर्षों तक पत्रकारिता की उत्कृष्टता के शिखर तक बढ़ते हुए, हमेशा सच के साथ खड़े रहे.”

Advertisment

उन्होंने लिखा, “वह अब हमारी मां, उनकी प्यारी पत्नी चिन्ना के साथ स्वर्ग में है, जहां वे गीत गाना, खाना बनाना, यात्रा करना और एक दूसरे से लड़ना-झगड़ना जारी रखेंगे.”दूरदर्शन और एनडीटीवी में काम कर चुके हिंदी टीवी पत्रकारिता के अग्रणी विनोद दुआ को सोमवार को अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.

New Covid-19 Omicron : देश में ओमिक्रॉन का तीसरा केस, दक्षिण अफ्रीका से गुजरात आए शख्स में मिला संक्रमण

दिल्ली के लोदी रोड शवदाह गृह में होगा अंतिम संस्कार

कोविड की दूसरी लहर के चरम पर रहने के दौरान विनोद दुआ और उनकी पत्नी गुड़गांव के एक अस्पताल में भर्ती थे. दुआ का स्वास्थ्य तब से खराब था और उन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था.दुआ दंपति की बड़ी बेटी बकुल दुआ हैं, जो क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट हैं.दुआ का अंतिम संस्कार रविवार को दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया जाएगा.

Doordarshan Covid 19