scorecardresearch

Farm Bill Live Updates: विपक्ष ने कहा- चुनाव में हार के डर से तीनों कृषि कानून हुए रद्द, कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे पांच सवाल

Farm Bill Live Updates: करीब एक साल तक किसानों ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन किया और आज गुरुनानक जयंती पर पीएम मोदी ने इसे रद्द करने का ऐलान किया है.

Farm Bill Live Updates: करीब एक साल तक किसानों ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन किया और आज गुरुनानक जयंती पर पीएम मोदी ने इसे रद्द करने का ऐलान किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
farm bill live updates pm modi announces three farm bill repeal bku farmer leader rakesh tikait opposition comments rahul gandhi asaduddin Owaisi captain amrindar singh

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि जब तक संसद तीनों कृषि कानूनों को रद्द नहीं कर देती है, किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. (File Photo- Reuters)

Farm Bill Live Updates: करीब एक साल तक किसानों ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन किया और आज गुरुनानक जयंती पर पीएम मोदी ने इसे रद्द करने का ऐलान कर दिया है. पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम पर संबोधन में कहा कि इस महीने के अंत में संसद सत्र के दौरान इसकी संवैधानिक प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का आंदोलन जारी रहेगा, जब तक संसद से इसे रद्द करने की मंजूरी नहीं मिल जाती है. वहीं पीएम मोदी के इस ऐलान पर विपक्षी पार्टियों की टिप्पणियां भी आई हैं.

प्रदर्शनकारियों के आगे झुकी केंद्र सरकार, पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने का किया ऐलान, लेकिन किसानों का आंदोलन जारी

कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछ पांच सवाल

Advertisment

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे किसानों के सत्याग्रह की जीत बताया तो विपेक्ष के अधिकतर नेताओं ने इसे चुनाव के दबाव में लिया गया फैसला बताया है. कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसे चुनाव में हार के डर से लिया गया फैसला बताते हुए पांच सवालों के जवाब मोदी सरकार से मांगे हैं.

  • किसानों को एमएसपी दिलाने का रोडमैप क्या है?
  • किसानों की आय दोगुनी करने का रोडमैप क्या है?
  • डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी को वापस कब तक लिया जाएगा जिसने किसानों को बुरी तरह प्रभावित किया है?
  • खाद, बीज, कीटनाशक और ट्रैक्टर्स समेत कृषि सामानों पर जीएसटी को हटाया कब जाएगा?
  • किसानों के कर्ज माफी को लेकर क्या योजना है?

इसके अलावा कांग्रेस ने मोदी सरकार को एक साल तक चले किसान आंदोलन के दौैरान मृत किसानों के परिजानों से माफी मांगने को कहा है.

P Chidambaram Parliament Farmers In India Narendra Modi Parliament Winter Session Asaduddin Owaisi Rahul Gandhi