scorecardresearch

Farmers Protest: किसानों ने आंदोलन खत्म करने का किया ऐलान, 11 दिसंबर से घर लौटेंगे प्रदर्शनकारी

Farmers Protest: सिंघू बॉर्डर पर किसानों की लंबी बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. किसान नेताओं ने कहा कि सरकार की ओर से मिले प्रस्ताव पर उनके बीच सहमति बन गई है.

Farmers Protest: सिंघू बॉर्डर पर किसानों की लंबी बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. किसान नेताओं ने कहा कि सरकार की ओर से मिले प्रस्ताव पर उनके बीच सहमति बन गई है.

author-image
FE Online
New Update
Farmers Protest Live Updates: Farmer unions call off protest, to vacate border by December 11

किसानों ने एक साल चल रहे अपने आंदोलन को खत्म करने का ऐलान कर दिया है.

Farmers Protest: किसानों ने एक साल से चल रहे अपने आंदोलन को खत्म करने का ऐलान कर दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने आज इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 11 दिसंबर से प्रदर्शनकारी किसान अपने घरों की ओर लौटना शुरू कर देंगे. सिंघू बॉर्डर पर किसानों की लंबी बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. किसान नेताओं ने कहा कि सरकार की ओर से मिले प्रस्ताव पर उनके बीच सहमति बन गई है. प्रदर्शनकारी किसानों को भारत सरकार से एक पत्र मिला है, जिसमें एमएसपी पर एक समिति बनाने और उनके खिलाफ मामले तुरंत वापस लेने का वादा किया गया है. किसान 13 दिसंबर को अमृतसर के गोल्डन टेंपल के दर्शन करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक 15 जनवरी 2022 को दिल्ली में होगी.

Advertisment

दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद किसान नेता गुरनाम सिंह चारुनी ने कहा, “हमने अपना आंदोलन स्थगित करने का फैसला किया है. हम 15 जनवरी को समीक्षा बैठक करेंगे. अगर सरकार अपने वादे पूरे नहीं करती है, तो हम अपना आंदोलन फिर से शुरू कर सकते हैं.” किसानों ने जोर देकर यह बात कही है कि वे अपना आंदोलन अभी स्थगित कर रहे हैं, अगर सरकार अपने वादे से मुकरती है तो वे फिर से सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं. किसान नेता शिव कुमार कक्का ने कहा, "यह किसानों की ऐतिहासिक जीत है. हम उन लोगों से माफी मांगते हैं, जिन्हें विरोध के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ा."

Farmers In India