/financial-express-hindi/media/post_banners/gbG39v0jOKR8MlcSwQPO.jpg)
(Image: PTI)
Farmers' Tractor Rally On Republic Day News: केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली और लालकिला पहुंच कर उसकी प्राचीर से झंडे लहराए हैं. दिल्ली के कई इलाकों में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में मौजूदा कानून व्यवस्था को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. गृह मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आधी रात तक, नांगलोई, टिकरी, सिंघु, गाजीपुर, मुकरबा चौक और आसपास के इलाकों में इंटरनेट बंद रहेगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बताया कि ग्रे लाइन पर सभी स्टेशन से प्रवेश और बाहर निकलने के लिए गंट बंद हैं.
बड़ी संख्या में किसान लाल किला पर मौजूद हैं. इससे पहले केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने मंजूर किए गए रूट को तोड़ दिया और आईटीओ पहुंचकर दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने रखी बैरिकेडिंग को हटा दिया.
आईटीओ पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने राजधानी दिल्ली के आईटीओ में एक डीटीसी बस को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. आईटीओ पर दिल्ली पुलिस के एक कर्मी कुछ प्रदर्शनकारियों ने हमला बोला तो अन्य प्रदर्शनकारियों ने उसे बचाया. आईटीओ पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया. भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि रैली शांतिपूर्वक चल रही है और उनके पास प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंसा करने की कोई खबर नहीं है. दूसरी तरफ नांगलोई में किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिसकर्मी सड़कों पर बैठ गए हैं. आईटीओ में प्रदर्शनकारियों और पुलिस की भिड़ंत में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं. नांगलोई इलाके में प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले इस्तेमाल किए.
दिल्ली मेट्रो ने आईटीओ मेट्रो स्टेशन समेत कई स्टेशनों के गेट बंद करने का फैसला लिया है. दिल्ली मेट्रो ने ग्रीन लाइन के सभी स्टेशनों समेत, इंद्रप्रस्थ, समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18/19, हैदरपुर बादली मोड़, जहांगीर पुरी, आदर्श नगर, आजादपुर, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, विधान सभा और सिविल लाइन्स के एंट्री और एग्जिट गेट बंद करने का फैसला किया है.
ट्रैक्टर रैली से पहले किसानों और पुलिस के बीच संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, मुबारक चौक, करनाल बाईपास और सिंघू बॉर्डर समेत कुछ स्थानों पर झड़प हो गई है. करनाल बाईपास पर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने दिल्ली में प्रवेश के लिए बैरिकेडिंग तोड़ दी. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पांडव नगर के नजदीक प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश कर रहे हैं. संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. दरअसल, प्रदर्शनकारियों की तरफ से पुलिस की गाड़ी पर कब्जा जमाने के बाद झड़प शुरू हुई. इससे पहले, प्रदर्शनकारी किसानों का एक समूह सिंघू और टिकरी सीमा पर पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर राजधाानी में मंगलवार सुबह ही प्रवेश कर गए .