scorecardresearch

आपकी कार में नहीं है FASTag तो टोल प्लाजा पर लगेगा दोगुना चार्ज, कहां से खरीदें, कैसे कराएं रिचार्ज?

सरकार ने 15 फरवरी की आधी रात से FASTag को अनिवार्य कर दिया है.

सरकार ने 15 फरवरी की आधी रात से FASTag को अनिवार्य कर दिया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
FASTag mandatory from 15 february how to buy recharge required documents know all details

15 फरवरी की आधी रात से टोल प्लाजा पर सिर्फ फास्टैग के जरिए ही टोल लिया जाएगा.

How and where to get FASTag: सोमवार यानी 15/16 फरवरी की आधी रात से टोल प्लाजा पर सिर्फ फास्टैग के जरिए ही टोल लिया जाएगा. आपके वाहन पर फास्टैग नहीं होने पर आपको दोगुना चार्ज देना होगा. मोदी सरकार ने फास्टैग को 15/16 फरवरी की आधी रात से अनिवार्य करने का एलान किया है. सरकार ने प्रेस रिलीज में कहा गया है कि जिस वाहन पर फास्टैग नहीं होगा, या मान्य फास्टैग नहीं होगा, फास्टैग लेन में घुसना पर उसे उस कैटेगरी के उपयुक्त शुल्क का दोगुना भुगतान करना होगा.

कैसे काम करता है फास्टैग?

फास्टैग सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय और NHAI की पहल है. यह एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है. एक एक रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान टैग है, जो गाड़ियों के आगे के शीशे पर लगा होता है. ताकि टोल प्लाजा से गुजरने पर वहां लगा सेंसर इसे रीड कर सके. जब फास्टैग की मौजूदगी वाला व्हीकल टोल प्लाजा से गुजरता है तो टोल टैक्स फास्टैग से जुड़े प्रीपेड या बचत खाते से खुद ही कट जाता है.

Advertisment

यहां से ले सकते हैं फास्टैग

  • टोल प्लाजा
  • राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद पेट्रोल पंप
  • आरटीओ
  • NHAI ऑफिस
  • ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे कि अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम आदि
  • बैंक (ICICI बैंक, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक आदि)
  • मोबाइल बैंकिंग ऐप्स
  • माय फास्टैग ऐप, सुखद यात्रा ऐप
  • NHAI, IHMCL, NPCI वेबसाइट्स
  • Paytm ऐप

इन दस्तावेजों की जरूरत

फास्टैग खरीदने के लिए इसके एप्लीकेशन के साथ नीचे दिए गए दस्तावेजों की फोटोकॉपी देनी होगी.

  • गाड़ी की आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट)
  • गाड़ी के मालिक के मुताबिक केवाईसी डॉक्यूमेंट्स

इन दोनों डॉक्यूमेंट्स के अलावा व्यक्ति को आईडीप्रूफ और एड्रेसप्रूफ के लिए नीचे दिए दिए डॉक्यूमेंट की कॉपी देनी होगी और एक पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ लगेगी.

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड (पते के साथ)
  • पासपोर्ट

Labour Code: मोदी सरकार ने नए श्रम नियमों को दिया अंतिम रूप, जल्द होंगे लागू

फास्टैग को कैसे रिचार्ज करें?

फास्टैग को रिचार्ज करने के लिए यूजर उस बैंक की वेबसाइट पर जा सकता है, जिसने फास्टैग को उपलब्ध कराया है और उसे दिए गए भुगतान के माध्यमों के जरिए रिचार्ज कर सकता है. इसकी जगह वह फास्टैग को ट्रैक और रिचार्ज करने के लिए IHMCL मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकता है. Paytm FASTag को रिचार्ज करने के लिए अपने पेटीएम वॉलेट में पैसे एड करें.

Fastag