scorecardresearch

मध्य प्रदेश में दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर, एक ड्राइवर की मौत, ये ट्रेनें हुईं रद्द

Trains collided: बुधवार को शहडोल जिले में दो मालगाड़ी में टक्कर हुई जिसके बाद एक मालगाड़ी पटरी से निचे उतर गई और एक के इंजन में आग लग गई. इस घटना में 1 लोकोमोटिव पायलट की मौत हो गई, जबकि 7 रेलकर्मी घायल हो गए.

Trains collided: बुधवार को शहडोल जिले में दो मालगाड़ी में टक्कर हुई जिसके बाद एक मालगाड़ी पटरी से निचे उतर गई और एक के इंजन में आग लग गई. इस घटना में 1 लोकोमोटिव पायलट की मौत हो गई, जबकि 7 रेलकर्मी घायल हो गए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
train accident

इस घटना में 1 लोकोमोटिव पायलट की मौत हो गई, जबकि 7 रेलकर्मी घायल हो गए.

Fatal collision between trains in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बुधवार को शहडोल जिले में दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर हुई जिसके बाद एक मालगाड़ी पटरी से निचे उतर गई और एक के इंजन में आग लग गई. इस घटना में 1 लोकोमोटिव पायलट की मौत हो गई, जबकि 7 रेलकर्मी घायल हो गए. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर यह घटना सिंहपुर स्टेशन के पास सुबह करीब 6.50 बजे सिग्नल ओवरशूट के कारण हुई. यह क्षेत्र बिलासपुर रेलवे डिवीजन के अंदर आता है.

10 ट्रेनें रद्द

इस घटना के बाद उस रूट पर चलने वाली कई गाड़ियों के रूट में बदलाव किया गया है जबकि 10 गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है. एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि इस घटना में लौह अयस्क (Iron-ore) से लदी चलती मालगाड़ी के आठ डिब्बे और एक इंजन पटरी से उतर गया, जिससे बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया. कटनी मध्य प्रदेश और पड़ोसी छत्तीसगढ़ में बिलासपुर में स्थित है. सूत्रों के मुताबिक रेल यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं और राहत अभियान जारी है.

Advertisment

IRCTC Warning: ऑनलाइन टिकट बुक करते समय लोग हो रहे फ्रॉड के शिकार, आप न करें ये गलती, IRCTC ने दी वार्निंग

रद्द की जा चुकी गाड़ियों के नाम

  • बिलासपुर-शहडोल मेमू/ट्रेन नंबर 08740
  • शहडोल-अम्बिकापुर मेमू/ ट्रेन नंबर 08749
  • अम्बिकापुर-अनुपपुर मेमू-ट्रेन नंबर 08758
  • अनुपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू-ट्रेन नंबर 08759
  • मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू-ट्रेन नंबर 08757
  • अम्बिकापुर-शहडोल मेमू-ट्रेन नंबर 08750
  • शहडोल-बिलासपुर मेमू-ट्रेन नंबर 08739
  • अम्बिकापुर-शहडोल ट्रेन- ट्रेन नंबर 18576
  • शहडोल-अम्बिकापुर मेमू-ट्रेन नंबर 18755
  • बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस- ट्रेन नंबर 18234
  • इसके आलावा दुर्ग से चलने वाली ट्रेन ऊधमपुर एक्सप्रेस (नंबर 20847) को आज 2 घंटे की देरी से रवाना की जाएगी.
Trains Indian Railways