/financial-express-hindi/media/post_banners/NmIvcX6Y2llmaRvGq1XY.jpg)
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वह दुनियाभर में फुलबाल जगत की चैंपियन कही जाएगी. (Image Source: FIFA)
FIFA World Cup Final 2022 : इस साल 20 नवंबर से शुरू हुए और टूर्नामेंट के कई पड़ावों से गुजरे फुलबाल के महासमर का आज आखिरी दिन है. देखना ये है कि दुनिया को आज रात फुलबाल का एक नया चैंपियन मिलेगा या फिर फ्रांस ही चैंपियन बनी रहेगी. रविवार 18 दिसंबर को कतर के लुसैल स्टेडियम में फीफा वर्ल्डकप का फाइनल मैच खेला जाना है. इस मैच में अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमें आमने-सामने होंगी. महामुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह फुलबाल के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी.
FIFA World Cup Final 2022 : कब और कहां देखें फाइनल
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल मैच का प्रसारण रविवार यानी आज रात 8.30 बजे शुरू होगा. इसमें जो भी टीम जीत हासिल करेगी वह फुटबॉल जगत में चैंपियन होगी.
JioCinema
फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल लाइव प्रसारण JioCinema पर देखा जा सकता है. इस साल के फुटबाल विश्व कप के लिए JioCinema आधिकारिक स्ट्रीमिंग पार्टनर भी है. आप अपने Android या iOS स्मार्टफोन पर JioCinema ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और चाहें तो इसे स्मार्ट टीवी से कनेक्ट कराकर बड़े स्क्रीन पर मैच का लुफ्त उठा सकते हैं. आपको इसमें कैमरा एंगल बदलने और हाइप मोड से भी मैच देखने की सुविधाएं मिलती हैं.
VI ऐप और VI मूवीज और टीवी
वोडाफोन आइडिया के ग्राहक VI मूवीज और टीवी ऐप या VI ऐप पर फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल मुफ्त में देख सकते हैं. बस इसके लिए उन्हें अपने स्मार्टफोन के Google Play Store या Apple App Store से ऐप डाउनलोड करना होगा. उसके बाद अपना फ़ोन नंबर देकर मिले OTP की ममद से लॉगिन करना होगा. ऐसा करके वे आसानी से घर बैठे मैच का आनंद ले सकते हैं.
Tata Play
टाटा प्ले का सब्सक्रिप्शन है, तो आप अपने Android या iOS स्मार्टफोन पर FIFA World Cup 2022 फाइनल की लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको टाटा प्ले ऐप को डाउनलोड या टाटा प्ले वेब (watch.tataplay.com) पर जाना होगा. ऐप इनस्टाल करने या वेबसाइट पर जाने के बाद जरूरी डिटेल की मदद से लॉग-इन करें और फिर लाइव फाइनल मैच का आनंद उठाएं. याद रहे आपके पास Sports18 या Sports18 HD की सब्सक्रिप्शन होनी चाहिए. ये सब्सक्रिप्शन महज 14 रुपये मासिक खर्च पर ली जा सकती है.
Sports18 और Sports18 HD
फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल को बड़ी स्क्रीन पर देखने के इच्छुक लोगों को अपने डीटीएच ऑपरेटर के माध्यम से Sports18 या Sports18 HD चैनल से जुड़ना होगा. अगर आपके पास 16:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला टीवी है और उसमें हाई-डेफिनिशन वीडियो का सपोर्ट है, तो Sports18 HD पर फीफा वर्ल्ड कप 2022 फाइनल दखे सकते हैं. हिंदी कमेंट्री के साथ मैच देखने के लिए आप एमटीवी एचडी (MTV HD) पर जा सकते हैं.
FIFA 2022 में अर्जेंटीना का अब तक का सफर
फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना ने अब तक 6 मैच खेला है. टीम को 5 में जीत और एक में सऊदी अरब से हार का सामना करना पड़ा है. बात करें ग्रुप स्टेज दौर की तो अर्जेंटीना ने इस टूर्नामेंट में कुल 3 मैच खेले हैं. टीम ने ग्रुप स्टेज मैच में पौलैंड और मेक्सिको को दोनों ही टीमों को 2-0 से हराया है. ग्रुप स्टेज दौर में ही सऊदी अरब की टीम से 1-2 के अंतर से अर्जेंटीना को मैच गवानी पड़ी थी. राउंड ऑफ 16 दौर में 2-1 के अंतर से आस्ट्रेलिया को पराजित किया. क्वार्टर फाइनल में टीम ने नीदरलैंड को 4-3 के अंतर से धूल चटाया और सेमी फाइनल राउंड में क्रोएशिया को 3-0 के अंतर से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है.
FIFA 2022 में फ्रांस का अब तक का सफर
फीफा विश्व कप में फ्रांस ने भी अबतक 6 मैच खेला है. इस टूर्नामेंट में टीम की सातवीं और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना के साथ आज रात खेला जाएगा. फीफा में फ्रांस ने अब तक 5 मैच में जीत हासिल की है. ग्रुप स्टेज राउंड के एक मैच में ट्यूनीशिया से 0-1 के अंतर से हार भी चुकी है. बात करें ग्रुप स्टेज राउंड की तो फ्रांस ने इस टूर्नामेंट में कुल 3 मैच खेले हैं. टीम ने ट्यूनीशिया के अलावा ग्रुप स्टेज राउंड में डेनमार्क को 2-1 और ऑस्ट्रेलिया को 4-1 के अंतर से हराया है. राउंड ऑफ 16 में फ्रांस ने पोलैंड को 3-1, क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड को 2-1 और सेमी फाइनल राउंड में मोरक्को को 2-0 के अंतर से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है.
FIFA 2022 के प्लेऑफ में क्रोएशिया ने मोरक्को को हराया
फीफा विश्व कप के प्लेऑफ मुकाबले में 2018 की उपविजेता टीम क्रोएशिया ने मोरक्को को 2-1 के अंतर से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. खलीफा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुए इस मैच के तीनों गोल पहले ही हाफ में हुए. बता दें कि 2018 फीफा विश्व कप के फाइनल में क्रोएशिया और फ्रांस की टीमें पहुंची थी. टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले को 4-2 के अंतर से जीतकर फ्रांस फुटबाल जगत का वर्तमान चैंपियन है. अब देखना यह है कि वह इसे कायम बनाए रखने में कामयाब हो पाती है या नहीं.