/financial-express-hindi/media/post_banners/QvBPWM2gKDZBwyVUf1MN.jpeg)
Bholaa on OTT: फिल्म भोला देश के भीतर 80 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर चुकी है.
Bholaa on OTT: बालीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भोला (Bholaa) बॉक्स ऑफिस पर देश और दुनिया में 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है. कलेक्शन के मामले में 2023 में रिलीज हुई बालीवुड की फिल्मों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने का मुकाम अपने नाम करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. सिने पर्दे पर धूम मचा रही फिल्म भोला अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज होने वाली है. आइए बताते हैं आप अजय देवगन के इस फिल्म को कब और कहां देख सकेंगे.
फिल्म भोला प्राइम वीडियो पर जल्द होगी रिलीज
रामनवमी त्योहार के शुभ अवसर पर फिल्म भोला सिनेमाघरों में 30 मार्च 2023 को रिलीज हुई. इस फिल्म में अहम किरदार के रोल में अजय देवगन हैं. इसके अलावा तब्बू, गजराज राव, दीपक डोबरियाल और संजय मिश्रा सहयोगी कलाकार के रुप में सिने पर्दे पर नजर आ रहे हैं. फिल्म भोला की कहानी अजय देवगन के आसापास घूमती है. जेल से छूटने के बाद अजय अपनी बेटी से मिलने के लिए पूरे फिल्म में मौत से बचने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. दरदार एक्शन और दिलचस्च डॉयलॉग से भरपूर यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सब्सक्रिप्शन आधारित इस OTT प्लेटफार्म ने फिल्म भोला दिखाने के लिए राइट्स हासिल कर ली है.
इस तारीख तक ओटीटी प्लेटफार्म उपलब्ध होने की उम्मीद
फिल्म भोला इन दिनों सिने पर्दे पर नजर आ रही है. जल्द ही अब ये फिल्म लोगों की ड्राइंग रुम में OTT प्लेटफार्म के जरिए पहुंचने वाली है. अजय देवगन के निर्देशन में बनी फिल्म OTT प्लेटफार्म पर कब रिलीज होगी इसकी आधिकारिक जानकारी अब सामने नही आई है. लेकिन खबर आ रही है कि मई या फिर जून के पहले सप्ताह में ये फिल्म OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हो जाएगी. अब इतंजार है कि फिल्म भोला बताए गए समय पर OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होती है या नहीं. बात करें कमाई की तो फिल्म भोला ने देश के भीतर रिलीज होने की तारीख यानी 30 मार्च से 15 अप्रैल तक, कुल 17 दिनों में 80 करोड़ रुपये ,से अधिक का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 115 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.