/financial-express-hindi/media/post_banners/QjJki9LdZGlksyZm15BH.jpg)
वित्त मंत्री ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की पांचवी और आखिरी किस्त रविवार को साझा की.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/2FXimf6T4jzNV4UbFfhN.jpg)
Nirmala Sitharaman Press Conference in Hindi LIVE Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कोरोनावायरस महामारी से उबरने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आत्मनिर्भर भारत के तहत 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की पांचवी और आखिरी किस्त रविवार को साझा की. इस दौरान मनरेगा के तहत 40000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त आवंटन, हेल्थ इंफ्रा पर खर्च बढ़ाने, टेक्नोलॉजी ड्रिवन एजुकेशन के लिए कदमों एलान किया गया. साथ ही पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज के लिए नई पॉलिसी लाने, कारोबारी सुगमता और राज्यों को सहयोग बढ़ाने की दिशा में भी राहत उपायों की घोषणा की गई.
वित्त मंत्री ने कॉन्फ्रेंस के आखिर में कोविड19 से जंग में सरकार द्वारा घोषित किए गए पैकेजेस के तहत खर्च का लेखा-जोखा भी दिया. इसमें 20 लाख करोड़ के नए पैकेज के तहत 5 चरणों की घोषणाओं पर खर्च के साथ इससे पहले की घोषणाओं पर खर्च का ब्यौरा शामिल रहा.
इससे पहले शनिवार को कोल, डिफेंस, मिनरल, सिविल एविएशन, स्पेस, पावर सेक्टर के लिए बड़े रिफॉर्म का एलान हुआ. कोल सेक्टर में जहां सरकार का एकाधिकार खत्म करने के साथ 50 नए ब्लॉक खोलने की अहम घोषणा हुई. वहीं, डिफेंस सेक्टर में आटोमैटिक रूप से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा मौजूदा 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी कर दिया गया. इसके साथ ही सरकार, सोशल इंफ्रा सेक्टर के लिए 8100 करोड़ रुपये के एक पैकेज का एलान भी किया है. सिविल एविएशन के क्षेत्र में भी सरकार ने अधिक हवाई क्षेत्र सिविल उड़ानों के लिए खोलने के साथ 6 एयरपोर्ट की नीलामी की भी घोषणा की. इसके अलावा, पावर सेक्टर में भी एक अहम फैसले के तहत सरकार ने यूनियन टैरेटरी में डिस्कॉम के निजीकरण करने की बात कही है.