scorecardresearch

सरकार का बड़ा फैसला, बैंक डूबा तो डिपोजिटरों को 90 दिनों के अंदर मिलेंगे पैसे वापस

अगर आपके बैंक पर RBI ने मोरेटोरियम लगा दिया है, तो आपको 90 दिनों के भीतर 5 लाख रुपये मिलेंगे.

अगर आपके बैंक पर RBI ने मोरेटोरियम लगा दिया है, तो आपको 90 दिनों के भीतर 5 लाख रुपये मिलेंगे.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
finance minister nirmala sitharaman announces that depositors will get five lakh rupees within ninety days if RBI has imposed moratorium

अगर आपके बैंक पर RBI ने मोरेटोरियम लगा दिया है, तो आपको 90 दिनों के भीतर 5 लाख रुपये मिलेंगे.

Nirmala Sitharaman PC Updates: अगर आपके बैंक पर RBI ने मोरेटोरियम लगा दिया है, तो आपको 90 दिनों के भीतर 5 लाख रुपये मिलेंगे. यह उन ग्राहकों के लिए राहत की खबर है, जिन पर अभी मोरेटोरियम लागू है या भविष्य में होगा. इस बदलाव के बाद 98 फीसदी बैंक अकाउंट पूरी तरह सुरक्षित हो जाएंगे.

98.3% अकाउंट होंगे कवर

आज केंद्रीय कैबिनेट ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि DICGC बिल 2021 के तहत, सभी डिपॉजिट में 98.3 फीसदी कवर होगी. डिपॉजिट वैल्यू में, 50.9 फीसदी मूल्य कवर होगा. वैश्विक तौर पर यह सभी जमा अकाउंट्स का केवल 80 फीसदी हैं. ये डिपॉजिट वैल्यू का केवल 20 से 30 फीसदी कवर करते हैं.

Advertisment

वित्त मंत्री ने कहा कि पहले 45 दिनों में संकट में फंसे बैंक अपने सभी अकाउंट्स को जमा करेंगे, जहां क्लेम करने होंगे. इन्हें प्रस्तावित DICGC को दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि DICGC दिए गए अकाउंट्स को चेक करेगा और जमाकर्ताओं को करीब 90 दिनों के भीतर पैसे देगा.

DICGC बैंक डिपॉजिट जैसे सेविंग्स, FD, करंट या रिकरिंग डिपॉजिट को कवर करेगा. वह कमर्शियल, पब्लिक, प्राइवेट सेक्टर के बैंकों और भारत में विदेशी बैंकों की शाखाओं को भी कवर करेगा.

Pegasus जासूसी विवाद की जांच के लिए बंगाल सरकार ने बनाया आयोग, देश भर में किसी को भी पूछताछ के लिए कर सकता है तलब

इसके अलावा लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप बिल में भी संशोधन किया गया है. वित्त मंत्री ने बताया कि इस बिल में पहली बार संशोधन का प्रस्ताव किया गया है. उन्होंने कहा कि वे छोटे LLPs के दायरे को बढ़ा रहे हैं. 25 लाख रुपये या उससे कम योगदान वाले और 40 लाख रुपये से कम टर्नओवर वाले LLPs को छोटे LLPs माना जाता है. अब 25 लाख रुपये की सीमा को बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये तक कर दिया गया है और टर्नओवर का साइज 50 करोड़ रहेगा.

Union Cabinet 2 Nirmala Sitharaman