scorecardresearch

FIR against Ashneer Grower: BharatPe के पूर्व एमडी अशनीर ग्रोवर के खिलाफ 8 मामलों में FIR दर्ज, 81 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप

FIR against Ashneer Grower: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर, परिवार के सदस्यों और अन्य के खिलाफ कथित रूप से धोखाधड़ी, जालसाजी से जुड़े 8 मामलों में FIR दर्ज किया है.

FIR against Ashneer Grower: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर, परिवार के सदस्यों और अन्य के खिलाफ कथित रूप से धोखाधड़ी, जालसाजी से जुड़े 8 मामलों में FIR दर्ज किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ashneer-grover-2

FIR against Ashneer Grower: भारतपे द्वारा दिसंबर में दर्ज की गई एक आपराधिक शिकायत के आधार पर बुधवार को यह मामला दर्ज किया गया है.

FIR against Ashneer Grower: देश के सबसे बड़ी फिनटेक कंपनियों में से एक BharatPe के पूर्व एमडी अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grower) और उनकी पत्नी मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. करोड़ों रुपये के गबन के मामले में पुलिस ने उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर, परिवार के सदस्यों और अन्य के खिलाफ कथित रूप से धोखाधड़ी, जालसाजी से जुड़े विभिन्न अपराधों में मामला दर्ज किया है. कुल मिलाकर उनके ऊपर 8 मुकदमें दर्ज किए गए हैं.

अशनीर ने पहले किया है सभी आरोपों से इनकार

भारतपे द्वारा दिसंबर में दर्ज की गई एक आपराधिक शिकायत के आधार पर बुधवार को यह मामला दर्ज किया गया है. जिसमें अपने ऐश के लिए उनके ऊपर कंपनी के पैसे चोरी करने का आरोप लगाया गया था. अशनीर ग्रोव ने अभी तक आरोपों पर टिप्पणी नहीं की है. इससे पहले उन्हें आरोप को झूठ बताकर इसे खारिज कर दिया था. उस वक्त उन्होंने कंपनी पर "व्यक्तिगत घृणा और छोटी सोच" का आरोप लगाया था. ग्रोवर ने आरोपों की घोषणा के बाद एक व्यंग्यात्मक ट्वीट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा था, "पैराडाइज में एक और दिन".

Advertisment

Poco F5 स्मार्टफोन लॉन्च, 30 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहा 64MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर

हो सकता है आजीवन कारावास

FIR में अशनीर ग्रोवर और अन्य पर आपराधिक विश्वासघात, आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, बेईमानी और जालसाजी का आरोप लगाया गया है. दोषी पाए जाने पर उन्हें आजीवन कारावास की सजा हो सकती है. फाइलिंग दिल्ली पुलिस द्वारा पांच महीने की जांच के बाद आई है, जिसका BharatPe ने सही दिशा में एक कदम के रूप में स्वागत किया है. भारतपे ने कहा कि एफआईआर एजेंसियों को घोटाले की गहराई से जांच करने और जिम्मेदार लोगों को न्याय दिलाने में मदद करेगी. कंपनी ने जांच में अधिकारियों को पूरा सहयोग देने का वादा किया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, अशनीर ग्रोवर और उनके परिवार के सदस्य 81.76 करोड़ रुपये के फर्जी लेन-देन और गबन में शामिल थे.

Bharatpe