/financial-express-hindi/media/post_banners/uX0vTDFZwYw6XegQBhrh.jpg)
FIR on Amit Malviya : बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ कर्नाटक में एफआईआर दर्ज कराई गई है. (File Photo)
FIR against BJP IT cell chief Amit Malviya : कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर देश विरोधी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाने वाला एनिमेटेड वीडियो ट्वीट करने के मामले में बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बेंगलुरु पुलिस ने मालवीय के खिलाफ यह एफआईआर कर्नाटक के एक कांग्रेस नेता की शिकायत पर दर्ज की है. केस दर्ज होने के फौरन बाद मालवीय ने उसी ट्वीट को फिर से पोस्ट कर दिया है. बीजेपी ने इस मामले में खुलकर अमित मालवीय का समर्थन करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने को सत्ता का दुरुपयोग बताया है.
केपीसीसी सदस्य की शिकायत पर केस दर्ज
बेंगलुरु पुलिस ने बुधवार को बताया कि मालवीय के ट्वीट के सिलसिले में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के सदस्य रमेश बाबू ने यह शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस नेता का आरोप है कि मालवीय ने कांग्रेस और राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर आपसी वैमनस्य को बढ़ावा दिया और लोगों को उकसाने का काम किया. आरोप है कि अमित मालवीय ने ट्विटर पर जो एनिमेटेड वीडियो शेयर किया है, उसमें राहुल गांधी और कांग्रेस को देश विरोधी साजिश में शामिल दिखाया गया है.
Also read : Gold and Silver Price: सोना 300 रुपये हुआ सस्ता, चांदी का भाव भी 350 रुपये गिरा
राहुल गांधी को खतरनाक बताने का आरोप
बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि अमित मालवीय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 153 (ए), 120 (बी), 505 (2) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और ‘सद्भावना बिगाड़ने की साजिश से संबंधित है. एफआईआर के अनुसार मालवीय ने वीडियो ट्वीट करते हुए साथ में लिखा, ‘‘राहुल गांधी खतरनाक हैं और वे कपटपूर्ण खेल, खेल रहे हैं तथा सैम पी जैसे लोग अधिक खतरनाक हैं जो ‘रागा’ का राग अलाप रहे हैं. वे भारत के कट्टर विरोधी हैं, वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शर्मिंदा करने के लिए विदेशों में भारत को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.’’ केस दर्ज होने के बाद अमित मालवीय ने अपने उसी ट्वीट को एक बार फिर से पोस्ट कर दिया, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘‘राहुल गांधी विदेशी ताक़तों का मोहरा?’’
राहुल गांधी विदेशी ताक़तों का मोहरा? pic.twitter.com/way52c7Kvu
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 18, 2023
सोनिया गांधी से जुड़े ट्वीट पर भी हो चुका है विवाद
अमित मालवीय के ट्वीट्स पर अक्सर विवाद होता रहता है. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी के एक पुराने भाषण को शेयर करते हुए दावा किया था कि उन्होंने अपने भाषण में ये कहा कि “इंदिरा जी की राजनीति ने देश का ‘बलात्कार’ रख दिया.”
इंदिरा जी की राजनीति ने देश का ‘बलात्कार’ रख दिया।
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 24, 2023
Since Sonia Gandhi is a ‘native’ Hindi speaker, she probably meant what Indira’s politics had done to the country…
Likely that daft Rahul Gandhi’s bloopers are also, in part, inspired by her deep understanding of the language. pic.twitter.com/JleIBByMYi
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि सोनिया गांधी ने असल में ये कहा था कि “इंदिरा जी की राजनीति ने देश को पलटकर रख दिया.” श्रीनिवास ने बेहद तीखे अंदाज में पलटवार करते हुए ट्विटर पर लिखा, “जैसी तुम्हारी हरकतें है, जैसी तुम्हारी संगत है, जैसी गटर तुम्हारी सोच है शब्द भी तुम्हे वैसे ही सुनाई दे रहे है. श्रीमती सोनिया गांधी ने "पलट कर रख दिया" शब्द का इस्तमाल किया लेकिन तुम गटर दिमाग का इस्तमाल किये बिना अपनी नौकरी नही बचाये रख सकते ये बात जगजाहिर है.”
नई नहीं है अमित मालवीय और कांग्रेस की तकरार
दरअसल अमित मालवीय और कांग्रेस के बीच इस तरह के तीखे वार-पलटवार कोई नई बात नहीं है. कांग्रेस पहले भी अमित मालवीय पर आरोप लगाती रही है कि वे उसके नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक, तथ्यात्मक रूप से गलत और दुर्भावनापूर्ण ट्वीट करते रहते हैं. लेकिन इस बार उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने से लगता है कि मामले ने तूल पकड़ लिया है.