scorecardresearch

FIR on Amit Malviya: राहुल को देश विरोधी बताने वाले वीडियो पर बीजेपी IT सेल प्रमुख के खिलाफ FIR, अमित मालवीय ने फिर शेयर किया वही ट्वीट

FIR in Karnataka: अमित मालवीय ने एक एनिमेटेड वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें राहुल गांधी को देश विरोधी साजिश में शामिल दिखाने की कोशिश की गई है.

FIR in Karnataka: अमित मालवीय ने एक एनिमेटेड वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें राहुल गांधी को देश विरोधी साजिश में शामिल दिखाने की कोशिश की गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
FIR on Amit Malviya, अमित मालवीय के खिलाफ एफआईआर

FIR on Amit Malviya : बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ कर्नाटक में एफआईआर दर्ज कराई गई है. (File Photo)

FIR against BJP IT cell chief Amit Malviya : कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर देश विरोधी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाने वाला एनिमेटेड वीडियो ट्वीट करने के मामले में बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बेंगलुरु पुलिस ने मालवीय के खिलाफ यह एफआईआर कर्नाटक के एक कांग्रेस नेता की शिकायत पर दर्ज की है. केस दर्ज होने के फौरन बाद मालवीय ने उसी ट्वीट को फिर से पोस्ट कर दिया है. बीजेपी ने इस मामले में खुलकर अमित मालवीय का समर्थन करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने को सत्ता का दुरुपयोग बताया है.

केपीसीसी सदस्य की शिकायत पर केस दर्ज

बेंगलुरु पुलिस ने बुधवार को बताया कि मालवीय के ट्वीट के सिलसिले में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के सदस्य रमेश बाबू ने यह शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस नेता का आरोप है कि मालवीय ने कांग्रेस और राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर आपसी वैमनस्य को बढ़ावा दिया और लोगों को उकसाने का काम किया. आरोप है कि अमित मालवीय ने ट्विटर पर जो एनिमेटेड वीडियो शेयर किया है, उसमें राहुल गांधी और कांग्रेस को देश विरोधी साजिश में शामिल दिखाया गया है.

Advertisment

Also read : Gold and Silver Price: सोना 300 रुपये हुआ सस्ता, चांदी का भाव भी 350 रुपये गिरा

राहुल गांधी को खतरनाक बताने का आरोप

बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि अमित मालवीय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 153 (ए), 120 (बी), 505 (2) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और ‘सद्भावना बिगाड़ने की साजिश से संबंधित है. एफआईआर के अनुसार मालवीय ने वीडियो ट्वीट करते हुए साथ में लिखा, ‘‘राहुल गांधी खतरनाक हैं और वे कपटपूर्ण खेल, खेल रहे हैं तथा सैम पी जैसे लोग अधिक खतरनाक हैं जो ‘रागा’ का राग अलाप रहे हैं. वे भारत के कट्टर विरोधी हैं, वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शर्मिंदा करने के लिए विदेशों में भारत को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.’’ केस दर्ज होने के बाद अमित मालवीय ने अपने उसी ट्वीट को एक बार फिर से पोस्ट कर दिया, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘‘राहुल गांधी विदेशी ताक़तों का मोहरा?’’

सोनिया गांधी से जुड़े ट्वीट पर भी हो चुका है विवाद

अमित मालवीय के ट्वीट्स पर अक्सर विवाद होता रहता है. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी के एक पुराने भाषण को शेयर करते हुए दावा किया था कि उन्होंने अपने भाषण में ये कहा कि “इंदिरा जी की राजनीति ने देश का ‘बलात्कार’ रख दिया.”

Also read : Housing Sales: दिल्ली-NCR में घरों की बिक्री घटी, लेकिन मुंबई और पुणे में मजबूत डिमांड से प्रॉपर्टी मार्केट को मिला बूस्‍ट

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि सोनिया गांधी ने असल में ये कहा था कि “इंदिरा जी की राजनीति ने देश को पलटकर रख दिया.” श्रीनिवास ने बेहद तीखे अंदाज में पलटवार करते हुए ट्विटर पर लिखा, “जैसी तुम्हारी हरकतें है, जैसी तुम्हारी संगत है, जैसी गटर तुम्हारी सोच है शब्द भी तुम्हे वैसे ही सुनाई दे रहे है. श्रीमती सोनिया गांधी ने "पलट कर रख दिया" शब्द का इस्तमाल किया लेकिन तुम गटर दिमाग का इस्तमाल किये बिना अपनी नौकरी नही बचाये रख सकते ये बात जगजाहिर है.”

नई नहीं है अमित मालवीय और कांग्रेस की तकरार

दरअसल अमित मालवीय और कांग्रेस के बीच इस तरह के तीखे वार-पलटवार कोई नई बात नहीं है. कांग्रेस पहले भी अमित मालवीय पर आरोप लगाती रही है कि वे उसके नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक, तथ्यात्मक रूप से गलत और दुर्भावनापूर्ण ट्वीट करते रहते हैं. लेकिन इस बार उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने से लगता है कि मामले ने तूल पकड़ लिया है.

Bjp Congress