scorecardresearch

Video: मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी आग, रस्सियों और तारों के सहारे कूदते दिखे छात्र, दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर मौजूद

Fire broke out in Mukherjee Nagar: मुखर्जी नगर में लगी आग आग इतनी भीषण थी कि कई छात्र खिड़कियों से रस्सियों और तारों के सहारे नीचे उतरते देखे गए.

Fire broke out in Mukherjee Nagar: मुखर्जी नगर में लगी आग आग इतनी भीषण थी कि कई छात्र खिड़कियों से रस्सियों और तारों के सहारे नीचे उतरते देखे गए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Fire at coaching institute in Delhi

Fire broke out in Mukherjee Nagar: अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. (PTI)

Fire broke out in Mukherjee Nagar: नई दिल्ली के मुखर्जी नगर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. मुखर्जी नगर में गुरुवार को एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई. आग इतनी गंभीर थी कि कई छात्र खिड़कियों से रस्सियों और तारों के सहारे नीचे उतरते देखे गया है. खबर फैलते ही दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. दमकल अधिकारियों ने कहा कि अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

Advertisment

दिल्ली पुलिस का क्या है कहना?

बताया जा रहा है कि चार मंजिला इमारत के निचले फ्लोर पर लगे बिजली के बोर्ड में आग लगने के बाद आग फैल गई. दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर मिली और कुल 11 दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया. दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा का कहना है कि जिस इमारत में आज आग लगी, वहां से निकलने के दौरान कुछ छात्रों को चोटें आईं. इमारत में कोई भी व्यक्ति फंसा नहीं है. आग बिल्डिंग के बिजली मीटर में लगी जिसके बाद बढ़ते धुएं से अफरा-तफरी मच गई.

,

सिविल सर्विस की तैयारी के लिए जाना जाता है मुखर्जीनगर 

अग्निशमन विभाग द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, लोगों, ज्यादातर छात्रों को, खिड़कियों के माध्यम से दमकलकर्मियों द्वारा बचाए जाते देखा जा सकता है. उत्तरी दिल्ली में स्थित मुखर्जी नगर, कोचिंग केंद्रों के लिए आकर्षण का केंद्र है और इसे शिक्षा क्षेत्र का केंद्र माना जाता है. देश के सभी हिस्सों से आए लाखों छात्र यहां सिविल सर्विस की तैयारी करते हैं. 

Delhi Police Delhi