/financial-express-hindi/media/post_banners/jPuhT0XdGCxnPA8Y7Qr9.jpg)
Fire broke out in Mukherjee Nagar: अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. (PTI)
Fire broke out in Mukherjee Nagar: नई दिल्ली के मुखर्जी नगर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. मुखर्जी नगर में गुरुवार को एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई. आग इतनी गंभीर थी कि कई छात्र खिड़कियों से रस्सियों और तारों के सहारे नीचे उतरते देखे गया है. खबर फैलते ही दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. दमकल अधिकारियों ने कहा कि अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
#WATCH | A few students received injuries as they were escaping from the building where the fire broke out today. No person is trapped in the building. The fire broke out in the electricity meter of the building. Panic caused due to rising smoke: Suman Nalwa, PRO, Delhi Police on… pic.twitter.com/FBPgzZjYGt
— ANI (@ANI) June 15, 2023
दिल्ली पुलिस का क्या है कहना?
बताया जा रहा है कि चार मंजिला इमारत के निचले फ्लोर पर लगे बिजली के बोर्ड में आग लगने के बाद आग फैल गई. दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर मिली और कुल 11 दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया. दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा का कहना है कि जिस इमारत में आज आग लगी, वहां से निकलने के दौरान कुछ छात्रों को चोटें आईं. इमारत में कोई भी व्यक्ति फंसा नहीं है. आग बिल्डिंग के बिजली मीटर में लगी जिसके बाद बढ़ते धुएं से अफरा-तफरी मच गई.
#WATCH | People escape using wires as fire breaks out in a building located in Delhi's Mukherjee Nagar; 11 fire tenders rushed to the site, rescue operation underway
— ANI (@ANI) June 15, 2023
(Source: Delhi Fire Department) pic.twitter.com/1AYVRojvxI
सिविल सर्विस की तैयारी के लिए जाना जाता है मुखर्जीनगर
अग्निशमन विभाग द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, लोगों, ज्यादातर छात्रों को, खिड़कियों के माध्यम से दमकलकर्मियों द्वारा बचाए जाते देखा जा सकता है. उत्तरी दिल्ली में स्थित मुखर्जी नगर, कोचिंग केंद्रों के लिए आकर्षण का केंद्र है और इसे शिक्षा क्षेत्र का केंद्र माना जाता है. देश के सभी हिस्सों से आए लाखों छात्र यहां सिविल सर्विस की तैयारी करते हैं.