/financial-express-hindi/media/post_banners/UGzVeUIJIgIFHQOK5mhT.jpeg)
भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट XE और कप्पा की एंट्री हो गई है.
XE Corona Variant: भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट XE और कप्पा की एंट्री हो गई है. दोनों के एक-एक केस मुंबई में सामने आए हैं. ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट XE अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला कोविड वायरस है. मंगलवार को मुंबई में 230 सैंपल्स की जांच हुई थी, जिनमें से 228 ओमिक्रॉन से संक्रमित थे. इनमें से एक XE और एक कप्पा वैरिएंट से संक्रमित था. बीएमसी (Brihanmumbai Municipal Corporation) के अधिकारियों के मुताबिक, फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से आई एक महिला में यह ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट मिला था, लेकिन उनमें इसके मामूली लक्षण थे और वह संक्रमण से उबर गईं थीं.
कितना खतरनाक है यह वायरस
अधिकारी ने कहा कि नए वैरिएंट से संक्रमित मरीज की हालत गंभीर नहीं है. कहा जा रहा है कि कोरोना का नया म्यूटेंट वैरिएंट XE, ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BA.2 से 10 गुना ज्यादा संक्रामक है. अब तक कोविड-19 के सभी वैरिएंट्स में BA.2 को सबसे ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है. ओमिक्रोन के वैरिएंट, BA.1 और BA.2 में बदलाव से यह XE वैरिएंट बना है.
Twitter ला रहा है खास फीचर, यूजर्स के लिए लॉन्च होगा एडिट बटन, क्या एलन मस्क के पोल का है असर?
शुरुआती अध्ययन के मुताबिक BA.2 के मुकाबले XE की वृद्धि दर 9.8 प्रतिशत है. जांच के दौरान इसकी पहचान भी मुश्किल होती है इसलिए इसे ‘स्टील्थ वेरियंट’ कहा जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि बदलाव के बाद बना यह वैरिएंट पहले के वैरिएंट्स की तुलना में ज्यादा संक्रामक हो सकता है.
(इनपुट-पीटीआई)