/financial-express-hindi/media/post_banners/TYGeRhukX3weQGhGH2jN.jpg)
5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मैसूर-चेन्नई रुट पर दौंडेगी.
Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में क्रांतिवीर संगोली रायन्ना यानी केएसआर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसी के साथ देश में पांचवें सेमी हाईस्पीड ट्रेन शुरूआत हो गई. ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मैसूर-चेन्नई रुट पर दौड़ेगी. दक्षिण भारत में चलने वाली ये पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. रेलवे के मुताबिक स्पीड के मामले में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यूनिक है और ये आधुनिक सुविधाओं से लैस है. यही वजह है कि इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को नए अनुभव के साथ-साथ कम समय में लंबी दूरी तय करने में मदद मिलती है.
वंदे भारत एक्सप्रेस रेलवे द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित कराई गई एडवांस वर्जन की ट्रेन है. हाई-एंड टेक्नोलॉजी से लैस, ये ट्रेन काफी कम समय में तेज रफ्तार हासिल कर सकती है. साथ ही ये यात्रा के समय को 25 फीसदी से 45 फीसदी घटा देती है. इससे पहले पीएम मोदी ने देश को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी थी जो अब नई दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के अंब-अंदौरा (ऊना) के बीच चल रही है.
#WATCH कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में केएसआर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2022
(सोर्स- DD) pic.twitter.com/p7EbbB3BYG
देश में इन शहरों के बीच चल रही है वंदे भारत एक्सप्रेस
- देश की सबसे पहली वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चल रही है.
- दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से कटरा के बीच चलती है.
- तीसरी वंदे भारत गुजरात की राजधानी गांधीनगर से मुंबई सेंट्रल के बीच चल रही है.
- चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस अब नई दिल्ली से ऊना के अंब-अंदौरा चल रही है.
- पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आज पीएम मोदी ने कर्नाटक के केएसआर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये ट्रेन मैसूर-चेन्नई रुट पर दौड़ेगी.
पीएम मोदी ने 'भारत गौरव काशी दर्शन' की भी दी सौगात
इस मौके पर केएसआर रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी ने एक और ट्रेन भारत गौरव काशी दर्शन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये ट्रेन रेलवे की 'भारत गौरव' ट्रेन नीति के तहत कर्नाटक के मुजराई विभाग द्वारा संचालित कराई जा रही है.
#WATCH कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में केएसआर रेलवे स्टेशन पर भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2022
(सोर्स- DD) pic.twitter.com/RJMh0cwC5T
भारत गौरव दर्शन ट्रेन तीर्थयात्रियों को डिस्काउंट रेट पर 8 दिनों के टूर पैकेज की सौगात मुहैया कराएगी. भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज समेत देश के कई तीर्थ स्थलों से होकर गुजरेगी. इस ट्रेन को लेकर सॉउथ वेस्टर्न रेलवे ने कहा कि ये लाखों लोगों के काशी यात्रा के सपने को साकार करेगी.