scorecardresearch

वित्तीय घाटा बजट अनुमान के 115% पर पहुंचा, नवंबर आखिर में रहा 8.07 लाख करोड़

सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Fiscal deficit hits 115% of Budget Estimate till November 2019

Fiscal deficit hits 115% of Budget Estimate till November 2019

देश का राजकोषीय घाटा (Fiscal Deficit) नवंबर अंत तक पूरे वर्ष के बजट अनुमान के मुकाबले 114.8 फीसदी तक पहुंच गया. सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक नवंबर अंत तक राजकोषीय घाटा 8.07 लाख करोड़ रुपये रहा है. महालेखा नियंत्रक (CGA) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 30 नवंबर 2019 को केन्द्र सरकार का राजकोषीय घाटा 8,07,834 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Advertisment

एक साल पहले भी इसी अवधि में सरकार का वित्तीय घाटा 2018-19 के बजट अनुमान के 114.8 फीसदी पर ही था. सरकार ने 2019-20 के बजट में वित्तीय घाटे के पूरे साल में 7.03 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया है. यह आंकड़ा सकल घरेलू उत्पाद का 3.3 फीसदी है. सरकार के कुल खर्च और कुल प्राप्ति के अंतर को वित्तीय अथवा राजकोषीय घाटा कहते हैं.

सितंबर में घटाया था कॉरपोरेट टैक्स

सरकार ने इससे पहले सितंबर में कंपनियों के लिए कर की दर में भारी कटौती की. इससे राजस्व पर 1.45 लाख करोड़ रुपये का असर पड़ने का अनुमान है. इस बीच, मुंबई से प्राप्त रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में बैंकों से गैर-खाद्य ऋण वृद्धि धीमी पड़कर 7.2 फीसदी रहकर 86.73 लाख करोड़ रुपये रही है. हालांकि, एक साल पहले इसी अवधि में बैंकों का गैर-खाद्य ऋण 13.8 फीसदी बढ़कर 80.93 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक उद्योगों की ऋण वृद्धि नवंबर 2019 अंत में 2.4 फीसदी रहकर 27.72 लाख करोड़ रुपये रही, जो कि नवंबर 2018 में 4 फीसदी बढ़ी थी.

CAD के मोर्चे पर सरकार को राहत, Q2 में गिरकर रहा GDP का 0.9%

अन्य क्षेत्रों में कर्ज की स्थिति

रिजर्व बैंक के बयान में कहा गया है कि उद्योगों के अलग-अलग क्षेत्र की यदि बात की जाए तो खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा, रत्न एवं आभूषण, रसायन और रसायन उत्पादों, अवसंरचना और निर्माण क्षेत्र के कर्ज में गिरावट आई है. वहीं दूसरी तरफ रबड़, प्लास्टिक और इनके उत्पादों, सीमेंट तथा सीमेंट उत्पादों के क्षेत्र में कर्ज वृद्धि तेज हुई है. जहां तक कृषि और संबंधित क्षेत्र की गतिविधियों के लिए कर्ज वृद्धि की बात है तो नवंबर अंत तक यह कुछ धीमी रहकर 6.5 फीसदी रही है. एक साल पहले नवंबर में यह वृद्धि 7.7 फीसदी पर थी.

Fiscal Deficit