scorecardresearch

राफेल डील नहीं होगी रद्द, कैग की रिपोर्ट आने का करेंगे इंतजार: जेटली

सरकार सभी तथ्यों और आंकड़ों को कैग के समक्ष पेश करेगी. उसके बाद कैग ही फैसला देगा.

सरकार सभी तथ्यों और आंकड़ों को कैग के समक्ष पेश करेगी. उसके बाद कैग ही फैसला देगा.

author-image
ANI
New Update
Rafale will not be cancelled, will wait for CAG report: Jaitley

केवल आरोपों से विपक्ष कुछ भी साबित नहीं कर सकता. (ANI)

Rafale will not be cancelled, will wait for CAG report: Jaitley केवल आरोपों से विपक्ष कुछ भी साबित नहीं कर सकता. (ANI)

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राफेल सौदे में घोटाले के आरोपों को खारिज किया है. उनका कहना है कि राफेल प्लेन्स को उच्च कीमत पर खरीदा गया या नहीं, यह कंट्रोलर एंड आॅडिटर जनरल आॅफ इंडिया (CAG) की जांच का मामला है. केवल आरोपों को चलते राफेल सौदा रद्द नहीं किया जाएगा.

Advertisment

न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में जेटली ने कहा कि राफेल सौदे में कोई घोटाला नहीं है और इसलिए इसे रद्द करने का सवाल ही पैदा नहीं होता. मौजूदा राफेल एयरक्राफ्ट यूपीए सरकार में खरीदे गए एयरक्राफ्ट्स से सस्ते हैं. सरकार सभी तथ्यों और आंकड़ों को कैग के समक्ष पेश करेगी. उसके बाद कैग ही फैसला देगा. हम कैग की रिपोर्ट का इंतजार करेंगे.

देश की सुरक्षा के लिए राफेल जरूरी

जेटली ने आगे कहा कि देश की सुरक्षा के लिए भारत को राफेल की जरूरत है. ये एयरक्राफ्ट भारतीय वायुसेना की युद्ध क्षमता में इजाफा करेंगे. यह एक दो सरकारों के बीच एक साफ-सुथरी डील है. केवल आरोपों से विपक्ष कुछ भी साबित नहीं कर सकता.

दो देशों के विपक्षी नेताओं का एक ही वक्त पर एक सा बयान मात्र संयोग नहीं

इंटरव्यू में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के वक्त को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि यह केवल संयोग नहीं हो सकता कि दो देशों के विपक्षी नेता एक साथ एक ही सुर में विवादित राफेल मुद्दे पर बोल रहे हैं. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि हो सकता है कि कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी द्वारा एनडीए सरकार पर लगाए गए आरोप और ओलांद का बयान आपस में कनेक्टेड हो.

बता दें कि शुक्रवार को ओलांद ने बयान दिया था कि भारत सरकार ने फ्रांस को राफेल सौदे में रिलायंस को आॅफसेट पार्टनर बनाने के लिए कहा था. इससे पहले 30 अगस्त को एक ट्ववीट में राहुल गांधी ने चेतावनी दी थी​ कि आने वाले हफ्तों में राफेल मामले में कई खबरें सामने आएंगी.

सब कुछ प्लानिंग निकले तो हैरानी नहीं: जेटली

जेटली ने यह भी कहा, "मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर यह पूरी घटना योजनाबद्ध निकले. 30 अगस्त को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि आने वाले दिनों में राफेल को लेकर कुछ धमाके होने वाले हैं और उसके बाद वही हुआ जैसा कि उन्होंने कहा था."