scorecardresearch

FM Nirmala Sitharaman on Economic Package: कोल, डिफेंस, सिविल एविएशन सेक्टर में बड़े रिफॉर्म; सोशल इंफ्रा के लिए 8100 करोड़ का एलान

Finance Minister Nirmala Sitharaman Announcement 4th day updates in Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज की चौथी किस्त में 8 सेक्टर में बड़े रिफॉर्म के एलान किए. इनमें कोल, डिफेंस, सिविल एविएशन शामिल हैं.

Finance Minister Nirmala Sitharaman Announcement 4th day updates in Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज की चौथी किस्त में 8 सेक्टर में बड़े रिफॉर्म के एलान किए. इनमें कोल, डिफेंस, सिविल एविएशन शामिल हैं.

author-image
FE Online
New Update
FM Nirmala Sitharaman on Economic Package: कोल, डिफेंस, सिविल एविएशन सेक्टर में बड़े रिफॉर्म; सोशल इंफ्रा के लिए 8100 करोड़ का एलान

Nirmala Sitharaman, Nirmala Sitharaman Live, FM Nirmala Sitharaman Live updates in Hindi, FM Nirmala Sitharaman’s 4th phase of announcement on economic package, Finanace Minister Live, Nirmala Sitharaman Press Conference Live, Finanace Minister Press Conference, FM Press Conference, Nirmala Sitharaman speech live, Nirmala Sitharaman today speech live, FM Nirmala Sitharaman Announcements 16 may, FM Nirmala Sitharaman Announcements on Rs 20 Lakh Crore, 20 lakh crore package, 20 Lakh Crore Economic Package, FM Nirmala Sitharam to announce 4th phase of economic package, FM Sitharamn Live updates in Hindi, Finance minister Press Conference in Hindi, FM Press Conference in Hindi, Nirmala Sitharaman Press Conference in Hindi, Press Conference in Hindi, Nirmala Sitharaman Live Press Conference in Hindi, Live Press Conference FM Nirmala Sitharaman, 4th day of FM announcements Finance Minister Nirmala Sitharaman Announcement 4th day updates in Hindi: 16 मई को आर्थिक पैकेज के चौथे चरण का एलान किया जाएगा.

Nirmala Sitharaman Press Conference in Hindi Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोनावायरस महामारी से उबरने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आत्मनिर्भर भारत के तहत 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की चौथी किस्त शनिवार को साझा की. इसमें कोल, डिफेंस, मिनरल, सिविल एविएशन, स्पेस, पावर सेक्टर के लिए बड़े रिफॉर्म का एलान हुआ. कोल सेक्टर में जहां सरकार का एकाधिकार खत्म करने के साथ 50 नए ब्लॉक खोलने की अहम घोषणा हुई. वहीं, डिफेंस सेक्टर में आटोमैटिक रूप से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा मौजूदा 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी कर दिया गया. इसके साथ ही सरकार, सोशल इंफ्रा सेक्टर के लिए 8100 करोड़ रुपये के एक पैकेज का एलान भी किया है. सिविल एविएशन के क्षेत्र में भी सरकार ने अधिक हवाई क्षेत्र सिविल उड़ानों के लिए खोलने के साथ 6 एयरपोर्ट की नीलामी की भी घोषणा की. इसके अलावा, पावर सेक्टर में भी एक अहम फैसले के तहत सरकार ने यूनियन टैरेटरी में डिस्कॉम के निजीकरण करने की बात कही है.

तीसरी किस्त में हुए थे 11 अहम

Advertisment

आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कृषि और उससे जुड़े सेक्टर के लिए 11 अहम एलान किए. इसमें 8 एलान कृषि के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, क्षमता और बेहतर लॉजिस्टिक के निर्माण से संबंधित थे, जबकि 3 एलान प्रशासनिक सुधारों से जुड़े रहे. कृषि इंफ्रा के क्षेत्र में अहम कदम उठाते हुए वित्त मंत्री ने वित्त मंत्री ने फार्म गेट के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का एलान किया है. इसके तहत कोल्ड चेन, वैल्यू चेन विकसित करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा सरकार ने पशुपालन, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, हर्बल खेती के लिए अलग-अलग फंड के एलान किए गए. सरकार ने सबसे बड़ा कदम एग्रीकल्चर में प्रशासकीय सुधारों को लेकर किया. इसमें आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन करने का एलान किया गया.

Finance Minister Nirmala Sitharaman