/financial-express-hindi/media/post_banners/48MZDSGsqa9jBI7feQ1n.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/llXwP6LDZSVaMgZ25q2P.jpg)
FM Nirmala Sitharaman Press Conference Live update: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने गुरुवार को आर्थिक पैकेज के दूसरे चरण की डिटेल साझा कीं. इस दौरान किसानों, श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडर्स, आदिवासियों, मध्य वर्गीय परिवारों आदि के लिए एलान किए गए. 8 करोड़ ऐसे प्रवासी मजदूर जो न ही एनएफएसए लाभार्थी हैं, न ही स्टेट कार्ड लाभार्थी हैं, उन्हें अगले दो महीने तक 5 किलो चावल या गेहूं प्रति व्यक्ति और प्रति परिवार 1 किलो चना दाल फ्री मिलती रहेगी. इसे लागू करने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की होगी. इसके लिए लिए 3500 करोड़ रुपये का प्रावधान सरकार कर रही है.
मुद्रा शिशु लोन लेने वालों को ब्याज पर 12 माह के लिए 2 फीसदी की राहत मिलेगी. इस योजना के जरिए 3 करोड़ लोगों का लाभ मिलने वाला है. वहीं पीएम आवास योजना के ​तहत 6-18 लाख तक की आय वालों के लिए क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया जा रहा है. 2.50 लाख से ज्यादा मध्य वर्गीय परिवारों को लाभ मिलेगा.
वित्त मंत्री ने बुधवार को MSME सेक्टर के लिए कोटेरल फ्री लोन देने समेत कई अहम एलान किए थे. माना जा रहा है वित्त मंत्री आज कृषि सेक्टर के लिए बड़े रिफॉर्म की घोषणा कर सकती है. करीब 60 फीसदी रोजगार देश के कृषि सेक्टर से जुड़ा है. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री सीतारमण ने एमएसएमई सेक्टर में नकदी की दिक्कत को दूर करने के लिए आसान लोन, क्रेडिट गारंटी, कैपिटल इन्फ्यूजन, सेक्टर की परिभाषा बदलने समेत 6 अहम एलान किए. इसके अलावा रीयल एस्टेट के लिए रजिस्ट्रेशन और कम्प्लीशन की समय सीमा में 6 माह की छूट देने, टैक्सपेयर्स के लिए नॉन सैलरी पेमेंट पर टीडीएस व टीसीएस की दरों में 31 मार्च 2021 तक 25 फीसदी की कटौती का एलान किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोनावायरस महामारी के चलते जारी लॉकडाउन के बीच अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का एलान किया.