/financial-express-hindi/media/post_banners/GgZ7SsTis61ZY6RYLLcC.jpg)
Image: ANI Twitter
/financial-express-hindi/media/post_attachments/w24QuSulrufJAQPdszFX.jpg)
इसरो (ISRO) के मिशन गगनयान के तहत अंतरिक्ष में जाने वाले भारतीय अंतरिक्षयात्रियों के लिए खाने का मेन्यू तैयार हो चुका है. न्यूज एजेंसी ANI के ट्वीट के मुताबिक, अंतरिक्षयात्रियों के खाने की चीजों में एग रोल्स, वेज रोल्स, इडली, मूंग दाल हलवा और वेज पुलाव शामिल है. इन फूड आइटम्स को डिफेंस फूड रिसर्च लैबोरेटरी (DFRL), मैसूर ने तैयार किया है. गगनयान के अंतरिक्षयात्रियों को फूड हीटर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
पीने की चीजों जैसे पानी और जूस के लिए अंतरिक्षयात्रियों को स्पेशल कंटेनर उपलब्ध कराए जाएंगे. इन्हें विशेष रूप से अंतरिक्ष को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जहां गुरुत्वाकर्षण जीरो होता है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/9uarJ9AShZ3B0ymjJDkv.jpg)
4 लोगों का हुआ है चुनाव
चंद्रयान मिशन की तरह गगनयान मिशन भी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का महत्वकांक्षी मिशन है. गगनयान मिशन के लिए चार अंतरिक्षयात्रियों को चुन लिया गया है. इसरो के मुताबिक, इनका प्रशिक्षण इस महीने के तीसरे सप्ताह से रूस में शुरू होगा. चंद्रयान-3 और गगनयान से जुड़ा काम इसरो में साथ-साथ चल रहा है.
NASE के कड़े मानदंडों का रखा है ध्यान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, DFRL में अंतरिक्ष मिशन के लिए तैयार किया गया खाना अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA द्वारा तय विशिष्ट व कड़े मानदंडों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. डीएफआरएल ने 1984 में अंतरिक्ष मिशन में जाने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा के लिए भी खाना तैयार किया था.