scorecardresearch

Forbes Highest Paid Actors 2020: अक्षय कुमार टॉप 10 में इकलौते बॉलीवुड स्टार, इतनी रही कमाई

बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने साल 2020 के लिए हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट जारी कर दी है.

बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने साल 2020 के लिए हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट जारी कर दी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Forbes Highest Paid Actors of 2020 list, akshay kumar got 6th position, dwayne johnson tops the list for the second year in a row

Forbes Highest Paid Actors of 2020 list, akshay kumar got 6th position, dwayne johnson tops the list for the second year in a row इस लिस्ट में लगातार दूसरे साल ड्वेन जॉनसन नंबर वन पर हैं.

Forbes Highest Paid Actors List: बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने साल 2020 के लिए हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में लगातार दूसरे साल ड्वेन जॉनसन नंबर वन पर हैं. 2020 में उनकी कमाई 8.75 करोड़ डॉलर रही. 'द रॉक' के नाम से मशहूर अमेरिकी एक्टर ड्वेन जॉनसन की 2019 में कमाई 8.94 करोड़ डॉलर रही थी. बॉलीवुड से इस लिस्ट में केवल खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने जगह बनाई है.

अक्षय की 2020 में कमाई 4.85 करोड़ डॉलर (करीब 362.78 करोड़ रु) रही. 2019 की फोर्ब्स हाईएस्ट पेड एक्टर्स लिस्ट में अक्षय कुमार चौथे पायदान पर थे. 2019 में इस लिस्ट के मुताबिक उनकी कमाई 6.5 करोड़ डॉलर रही थी.

Advertisment

लिस्ट के टॉप 10 में शामिल अन्य एक्टर्स व उनकी कमाई

तीसरे नंबर पर 5.8 करोड़ डॉलर के साथ मार्क वालबर्ग हैं. चौथे पायदान पर 5.5 करोड़ डॉलर के साथ बेन एफलेक, 5.4 करोड़ डॉलर के साथ 5वें नंबर पर विन डीजल हैं. इसके अलावा 7वें नंबर पर 4.55 करोड़ डॉलर के साथ लिन मैनुअल मिरांडा हैं.

Covid-19 Vaccine: रूसी वैक्सीन ‘Sputnik V’ पर WHO ने मांगे सबूत, 20 देशों की प्री-बुकिंग; क्या भारत भी खरीदेगा?

विल स्मिथ दो पायदान चढ़े, जैकी चेन 10वें पायदान पर

लिस्ट में 8वें पायदान पर 4.45 करोड़ डॉलर के साथ विल स्मिथ हैं. 2019 की लिस्ट में वह 3.5 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ 10वें स्थान पर थे. मार्शल आर्ट स्टार जैकीन चेन 2020 की हाईएस्ट पेड एक्टर्स लिस्ट में 10वें पायदान पर जा पहुंचे हैं. उनकी कमाई 4 करोड़ डॉलर आंकी गई. 2019 की लिस्ट में वह 5.8 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ 5वें नंबर पर थे.

Forbes Akshay Kumar