scorecardresearch

दुनिया की 100 मोस्ट पावरफुल महिलाओं में वित्त मंत्री सीतारमण की एंट्री; रोशनी नादर और किरण मजूमदार शॉ भी शामिल

फोर्ब्स लिस्ट में जर्मन चांस्लर एंजेला मर्केल पहले स्थान पर हैं.

फोर्ब्स लिस्ट में जर्मन चांस्लर एंजेला मर्केल पहले स्थान पर हैं.

author-image
PTI
New Update
Forbes list: Finance Minister nirmala Sitharaman among world's 100 most powerful women, roshni nadar malhotra and Kiran Mazumdar-Shaw also included 

Forbes list: Finance Minister nirmala Sitharaman among world's 100 most powerful women, roshni nadar malhotra and Kiran Mazumdar-Shaw also included 

फोर्ब्स (Forbes) ने ‘दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं’ की 2019 की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, एचसीएल कॉरपोरेशन की सीईओ और कार्यकारी निदेशक रोशनी नादर मल्होत्रा और बायोकॉन की संस्थापक किरन मजूमदार शॉ को जगह मिली है. फोर्ब्स लिस्ट में जर्मन चांस्लर एंजेला मर्केल पहले स्थान पर हैं.

Advertisment

दूसरे स्थान पर यूरोपीय सेन्ट्रल बैंक की प्रेसिडेंट क्रिस्टीन लेगार्ड और तीसरे स्थान पर अमेरिकी संसद में निचले सदन हाउस आॅफ रिप्रेजेंटेटिव्स की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी हैं. इस सूची में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 29वें स्थान पर हैं. फोर्ब्स का कहना है कि 2019 में दुनियाभर में महिलाओं ने सक्रियता से आगे बढ़कर सरकार, उद्योगों, मीडिया और परमार्थ कार्यों में नेतृत्वकारी भूमिका संभाली.

सीतारमण ने पहली बार की है एंट्री

सीतारमण फोर्ब्स की सूची में पहली बार शामिल हुई हैं और वह 34वें स्थान पर हैं. भारत की पहली वित्त मंत्री सीतारमण पहले रक्षा मंत्री भी रह चुकी हैं. सीतारमण पहली महिला मंत्री हैं, जो स्वतंत्र रूप से वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल रही हैं. इससे पहले वित्त मंत्रालय का प्रभार तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पास रह चुका है.

2019 में ये हस्तियां रहीं गूगल सर्च में टॉप पर, अभिनंदन से लेकर आनंद कुमार तक शामिल

रोशनी 54वें और किरण 65वें नंबर पर

रोशनी नादर मल्होत्रा सूची में 54वें स्थान पर हैं. एचसीएल कॉरपोरेशन की सीईओ होने के नाते वह 8.9 अरब डॉलर की कंपनी में सभी रणनीतिक फैसले लेने के लिए जिम्मेदार हैं. मल्होत्रा कंपनी की सीएसआर समिति की अध्यक्ष और शिव नादर फाउंडेशन की ट्रस्टी भी हैं. वहीं सूची में 65वें स्थान पर शामिल किरण मजूमदार शॉ भारत की ऐसी सबसे अमीर महिला हैं, जिन्होंने अपनी पूरी संपति स्वयं कमाई है.