/financial-express-hindi/media/post_banners/RyvVUAisw9BUu5jjTpSs.jpg)
Image: PTI
/financial-express-hindi/media/post_attachments/SqQKP6wWbkIfcaDDh4xx.jpg)
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज अंतिम संस्कार किया गया. पूरे राजकीय सम्मान के साथ वे पंचतत्व में विलीन हो गए. कोविड-19 की पाबंदियों के बीच उनका अंतिम संस्कार हुआ. उनका सोमवार शाम को निधन हो गया था. पूर्व राष्ट्रपति की मृत्यु पर देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इस दौरान पूरे भारत में जिन इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है, वहां यह झुका रहेगा. राष्ट्रपति भवन और संसद में भी आज राष्ट्रीय ध्वज झुका हुआ देखा गया. अंतिम संस्कार से पहले उनके शरीर को दर्शन के लिए उनके निवास स्थान पर रखा गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रणब मुखर्जी के निवास स्थान 10 राजाजी मार्ग पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
#WATCH Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays last respects to former President #PranabMukherjee at his residence, 10 Rajaji Marg. pic.twitter.com/m5nTXr4oOU
— ANI (@ANI) September 1, 2020
इसके अलावा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, तीनों सेना के प्रमुख, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोक सभा स्पीकर ओम बिरला, उप राष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी उनके घर पर जाकर नमन किया है.
84 वर्षीय प्रणब दा को ब्रेन सर्जरी के चलते 10 अगस्त को दिल्ली छावनी स्थित सेना के रिसर्च ऐंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सर्जरी से पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सर्जरी के बाद से ही प्रणब मुखर्जी वेंटिलेटर पर थे और गहरे कोमा में चले गए थे. उन्हें फेफड़ों का इन्फेक्शन भी सामने आया था. उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी और रविवार को और बिगड़ गई.
प्रणब मुखर्जी को पिछले साल अगस्त में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. उनकी मृत्यु पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह, लाल कृष्ण आडवाणी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया.
देश के 13वें राष्ट्रपति
मुखर्जी 2012 से लेकर 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति रहे. अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई अहम फैसले लिए, जिनमें 2008 मुंबई हमलों के दोषी अजमल कसाब, 1993 मुंबई धमाकों के मुख्य आरोपी याकूब मेनन और 2001 में संसद हमलों के मुख्य आरोपी अफजल गुरू को फांसी दिया जाना शामिल है. मुखर्जी की शादी रवींद्र संगीत की निष्णात गायिका और कलाकार शुभ्रा मुखर्जी से हुई थी. शुभ्रा मुखर्जी का 18 अगस्त 2015 को निधन हो गया था. प्रणब दा के परिवार में उनके दो बेटे अभिजीत मुखर्जी, इंद्रजीत मुखर्जी और एक पुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी हैं. बेटी शर्मिष्ठा ने पिता की मृत्यु के बाद भावुक ट्वीट किया है.
,
“সবারে আমি প্রনাম করে যাই”
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) August 31, 2020
I bow to all????
Baba, taking the liberty to quote from your favourite poet to say your final goodbye to all.
You have led a full, meaningful life in service of the nation, in service of our people.
I feel blessed to have been born as your daugher. pic.twitter.com/etYfZXzZ1j
नेपाल के पीएम ने भी प्रकट की संवेदना
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आदि नेताओं समेत रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, श्रीलंका के पीएम महिंदा राजपक्षे, भूटान के पीएम Lotay Tshering, बांग्लादेश पीएम शेख हसीना, नेपाल के पीएम केपी औली ने भी प्रणब दा की मृत्यु पर दुख प्रकट किया है. औली ने ट्वीट में कहा कि नेपाल ने एक अच्छा दोस्त खो दिया. प्रणब मुखर्जी ने अपने सार्वजनिक जीवन में विभिन्न क्षमताओं के तहत नेपाल-भारत के रिश्तों को मजबूती देने में योगदान दिया है.
भारत रत्न प्रणब मुखर्जी: क्लर्क, पत्रकार से देश के राष्ट्रपति बनने तक का सफर
मोहन भागवत बोले- RSS को अपूर्णनीय क्षति
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत बाबा रामदेव और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी दुख प्रकट किया है. भागवत ने कहा कि प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखा. उन्होंने राजनीतिक छुआछूत में विश्वास नहीं रखा. मुखर्जी आरएसएस के लिए गाइड की तरह थे. उनकी मृत्यु संघ के लिए कभी न पूर्ण होने वाली क्षति है.
खेल और सिनेमा जगत भी दुखी
इसके अलावा खेल जगत से विराट कोहली, गौतम गंभीर, अनिल कुंबले, अजिंक्य रहाणे, वीरेन्द्र सहवाग, शटलर साइना नेहवाल, रेसलर सुशील कुमार और गीता फोगाट आदि ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है, वहीं लता मंगेशकर, अजय देवगन, तापसी पन्नू, वरुण धवन, रितेश देशमुख जैसी फिल्मी हस्तियों ने भी संवेदना व्यक्त की.