scorecardresearch

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक, बेटी शर्मिष्ठा ने लिखा भावुक संदेश

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

author-image
New Update
former president pranab mukherjee remains critical daughter sharmishtha mukherjee writes emotional tweet

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. (File Pic)

former president pranab mukherjee remains critical daughter sharmishtha mukherjee writes emotional tweet पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. (File Pic)

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वह आर्मी के रिसर्च एवं रेफ्रेल (R&R) में भर्ती हैं जिसने बुधवार को यह जानकारी दी. अस्पताल ने कहा कि अभी मुखर्जी हेमोडायनामिकली स्थिर हैं और वेंटिलेटर पर हैं. हेमोडायनामिकली का मेडिकल भाषा में मतलब है कि ब्लड फ्लो स्टेबल है और शरीर के सभी अंगों और टिशू को ऑक्सीजन की स्थिर सप्लाई है.

भगवान मुझे शक्ति दे: शर्मिष्ठा मुखर्जी

Advertisment

पूर्व राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक भावुक ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में कहा कि पिछले साल 8 अगस्त को मेरे लिए सबसे खुशी दिनों में से एक था क्योंकि उनके पिता को भारत रत्न दिया गया था. पूरे एक साल बाद अगस्त को वे गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि भगवान जो भी उनके लिए सबसे अच्छा हो, वह करे और मुझे जीवन के खुशी और दुख को समानता से स्वीकार करने की शक्ति दे. उन्होंने सभी लोगों का उनकी चिंताओं के लिए धन्यवाद भी किया.

अस्पताल ने मंगलवार को कहा था कि मुखर्जी, जिन्हें कोरोना के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया गया था, उनमें कोई सुधार नहीं आया है और उनकी स्वास्थ्य की स्थिति बिगड़ी है. बयान में बताया गया था कि यह 10 अगस्त को उनकी ब्रेन सर्जरी के बाद हुआ है जिसमें उनके ब्रेन से क्लोट हटाया गया था. मुखर्जी को सोमवार को वेंटिलेटर पर रखा गया था.

मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव

सर्जरी से कुछ घंटे पहले प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर बताया था कि उन्हें कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया गया है. उन्होंने ट्वीट में कहा था कि एक अलग प्रक्रिया के लिए अस्पताल आने पर उन्हें कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने पिछले हफ्ते के दौरान उनके संपर्क में आए लोगों से खुद को सेल्फ आइसोलेट करने और कोविड-19 के लिए टेस्ट कराने की प्रार्थना की थी.

Pranab Mukherjee