/financial-express-hindi/media/post_banners/X7JrPqljRlvP8unIRuPd.jpeg)
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नई दिल्ली में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन कर लिया है. (Express Photo: Prem Nath Pandey)
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है. अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) के समर्थको के साथ सिंह ने बीजेपी के साथ विलय किया है. इससे पहले PLC प्रमुख सिंह ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. पीएलसी के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने सोमवार को बताया कि अमरिंदर सिंह के साथ पार्टी के जिन नेताओं के भाजपा में शामिल होने की संभावना है, उनकी लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
अमरिंदर सिंह ने पिछले साल छोड़ी थी कांग्रेस
अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद पिछले साल ही कांग्रेस पार्टी को छोड़कर अपनी नई पार्टी बनाने का फैसला किया था. उन्होंने 2 नवंबर 2021 को पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी बनाई थी. पीएलसी ने भाजपा और सुखदेव सिंह ढींढसा की अगुवाई वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि चुनाव में PLC के एक भी उम्मीदवार ने जीत हासिल नहीं की थी. खुद अमरिंदर सिंह को भी अपने गढ़ पटियाला शहर से शिकस्त मिली थी.
PMGKAY : मुफ्त राशन योजना को आगे बढ़ाने पर जल्द होगा फैसला, खाद्य सचिव ने दी जानकारी
अमरिंदर सिंह की पत्नी कांग्रेस की सीट पटियाला से हैं सांसद
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रनीत कौर पटियाला से कांग्रेस की सीट पर सांसद चुनी गई हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में सांसद प्रनीत कौर ने भी अपने पति सिंह के लिए प्रचार किया था. अब भाजपा के साथ विलय कर पीएलसी पंजाब में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है. बता दें कि पंजाब के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके अमरिंदर सिंह पूर्ववर्ती पटियाला शाही परिवार के वंशज हैं.
पूर्व सीएम सिंह ने हाल ही में लंदन में अपनी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी से लौटने के बाद 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. शाह के साथ हुई मुलाकात को लेकर सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा, पंजाब में नशीले पदार्थ, नार्को आतंकवाद के बढ़ते मामलों और राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए भविष्य की रूपरेखा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बहुत सार्थक चर्चा की.