scorecardresearch

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर गोलीबारी, 4 जवान शहीद, एक संदिग्ध गिरफ्तार

Bathinda military station firing Incident: पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार तड़के फायरिंग की घटना में सेना के चार जवान शहीद हो गए.

Bathinda military station firing Incident: पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार तड़के फायरिंग की घटना में सेना के चार जवान शहीद हो गए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
bhatinda military base firing

Bathinda military station firing Incident: सूत्रों ने कहा कि सेना ने जवानों को मारने वाले हमलावरों का पता लगाने के लिए हेक्साकॉप्टर और ड्रोन को सर्विस में लगाया है.

Four jawans killed in firing incident inside Bathinda military station: पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार तड़के फायरिंग की घटना में सेना के चार जवान शहीद हो गए. सेना ने कहा कि इलाके को सील कर दिया गया है और "मामले के तथ्यों की पड़ताल के लिए पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त जांच की जा रही है." सेना ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. खबरों के मुताबिक है एक आर्टिलरी यूनिट में सेना के चार जवानों ने गोली लगने से दम तोड़ दिया. सेना के मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी कमान ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा किसी अन्य चोट या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

सेना ने बयान में क्या कहा है?

सूत्रों ने कहा कि सेना ने जवानों को मारने वाले हमलावरों का पता लगाने के लिए हेक्साकॉप्टर और ड्रोन को सर्विस में लगाया है. सूत्रों ने कहा कि स्टेशन पर घेराबंदी और तलाशी अभियान चल रहा है और निवासियों की अनावश्यक आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
इससे पहले मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी कमान ने कहा था कि स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया है और तलाशी अभियान जारी है. वहीं, एपीबी न्यूज के अनुसार बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग करने वाले एक संदिग्ध को आर्मी ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है.

Advertisment

महिंद्रा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन केशब महिंद्रा का निधन, 99 साल के थे देश के सबसे बुजुर्ग अरबपति

आतंकी घटना होने की आशंका से इनकार

द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बठिंडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गुलनीत सिंह खुराना ने पुष्टि की कि "कुछ" हुआ है, लेकिन सेना ने अभी जानकारी साझा नहीं की है.उन्होंने कहा कि सेना द्वारा आंतरिक तलाशी अभियान जारी है. एसएसपी खुराना ने कहा कि यह कोई आतंकी हमला नहीं था और ऐसा लगता है कि मिलिट्री स्टेशन में कुछ आंतरिक घटनाक्रम है. सूत्रों ने कहा कि कुछ दिन पहले स्टेशन की एक आर्टिलरी यूनिट से कुछ हथियार गायब हो गए थे. सूत्रों ने कहा कि लापता हथियारों की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है.

Indian Army