scorecardresearch

Covid-19 Booster Dose: आज से 75 दिनों तक बूस्टर डोज फ्री, मरीजों का आंकड़ा लगातार दूसरे दिन 20 हजार के पार

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, अब तक 18-59 साल के उम्र वर्ग के 77 करोड़ आबादी में सिर्फ एक फीसदी ने ही बूस्टर डोज लगवाई है.

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, अब तक 18-59 साल के उम्र वर्ग के 77 करोड़ आबादी में सिर्फ एक फीसदी ने ही बूस्टर डोज लगवाई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Covid-19 Booster Dose: आज से 75 दिनों तक बूस्टर डोज फ्री, मरीजों का आंकड़ा लगातार दूसरे दिन 20 हजार के पार

आज यानी 15 जुलाई से वयस्कों को फ्री बूस्टर डोज अगले 75 दिनों तक लगाए जाएंगे. (File)

Covid-19 Update in India: देश में कोरोना महामारी का डर फिर बढ़ रहा है. आज लगातार दूसरे दिन 24 घंटों में नए मरीजों की संख्या 20 हजार के पार चली गई है. वहीं 1 दिन में 47 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल देश में एक बार फिर बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने वयस्कों को भी फ्री में बूस्टर डोज लगवाने का एलान किया है. अब 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति सरकारी टीकाकरण केंद्र पर जाकर बूस्टर डोज लगवा सकता है.'आजादी के अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में आज यानी 15 जुलाई से बूस्टर डोज अगले 75 दिनों तक लगाए जाएंगे. फ्री बूस्टर डोज सिर्फ सरकारी केंद्रों पर लगेगी.

अबतक बूस्टर डोज लेने वाले बहुत कम

कोरोना से बचने के लिए जहां सरकार लोगों से टीका लगवाने की अपील कर रही है वहीं अब लोगों की लापरवाही भी सामने आई है. अब तक 18-59 साल के उम्र वर्ग के 77 करोड़ आबादी में सिर्फ एक फीसदी ने ही बूस्टर डोज लगवाई है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद बूस्टर डोज लेने की समय सीमा को भी 9 महीने से घटाकर 6 महीने कर दिया है. सरकारी केंद्रो पर बूस्टर डोज फ्री है लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में बूस्टर डोज लेने पर उसकी कीमत देनी होगी.

प्राइवेट सेंटर पर करना होगा खर्च

Advertisment

प्राइवेट अस्पताल या प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर बूस्टर डोज लगवाने के लिए आपको इसकी कीमत देनी होगी. सीरम इंस्टीट्यूट ने अपनी वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) की कीमत घटाकर 225 रुपये कर दी है. वहीं, भारत बायोटेक ने भी कोवैक्सीन (Covaxin) की कीमत को 1200 से घटाकर 225 रुपये कर दिया है. प्राइवेट अस्पताल 150 रुपये से ज्यादा का सर्विस चार्ज नहीं ले सकते हैं. यानी, अगर आप बूस्टर डोज लगवाते हैं तो आपको 375 रुपये देने होंगे. पहली दो डोज जिस वैक्सीन की लगी होगी, तीसरी डोज भी उसी वैक्सीन की लगेगी. बूस्टर डोज के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं है. 

24 घंटे में 20038 नए मरीज

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20038 नए मामले आए हैं. एक दिन पहले भी 20139 नए मामले सामने आए थे. वहीं बीते 1 दिन में इसके चलते 47 डेथ हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 16994 मरीज डिस्चार्ज हुए. एक्टिव मरीजों की संख्सा 2997 बढ़कर 139073 हो गई है. अबतक कुल 43045350 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. अबतक कुल 525604 मरीजों की डेथ हुई है. कोरोना वैक्सीन की अबतक 1,99,47,34,994 डोज लगाई जा चुकी हैं. एक दिन में 18,92,969 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. पॉजिटिविटी रेट 5.20 फीसदी के आस पास है, जबकि डेथ रेट 1.20 फीसदी के करीब.

Vaccination Covid 19 Coronavirus Booster Dose Covid Vaccine