scorecardresearch

बड़ी राहत! उज्ज्वला स्कीम में मिलेगा फ्री LPG गैस सिलिंडर; जानिए किसे, कितने महीने होगा फायदा

वित्त मंत्री के एलान से 8 करोड़ परिवारों को लाभ होगा. उज्ज्वला योजना के तहत सरकार बीपीएल परिवारों को घरेलू रसोई गैस यानी एलपीजी कनेक्शन मुहैया करती है.

वित्त मंत्री के एलान से 8 करोड़ परिवारों को लाभ होगा. उज्ज्वला योजना के तहत सरकार बीपीएल परिवारों को घरेलू रसोई गैस यानी एलपीजी कनेक्शन मुहैया करती है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
free lpg gas cylinder under pm ujjwala yojana for BPL family next 3 months during corona crisis

free lpg gas cylinder under pm ujjwala yojana for BPL family next 3 months during corona crisis उज्ज्वला योजना के तहत सरकार बीपीएल परिवारों को घरेलू रसोई गैस यानी एलपीजी कनेक्शन मुहैया करती है.

कोरोना संकट (Corona Crisis) में निचले तबके के लोगों को मोदी सरकार ने गुरुवार को बड़ी राहत दी. सरकार ने गरीब कल्याण के लिए करी​ब 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का एलान किया. इसमें एक सबसे अहम एलान उज्ज्वला स्कीम (PMUY) को लेकर किया गया. पूरे देश में 21 दिन के लॉक डाउन के बाद भी अगले कुछ महीनों तक लोगों को स्वच्छ ईंधन की आपूर्ति होती रहे, इसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उज्ज्वला स्कीम में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत अगले तीन महीने तक फ्री गैस सिलिंडर देने का एलान किया गया है. सरकार की इस घोषणा का फायदा देश के 8 करोड़ परिवारों को होगा.

Advertisment

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गरीबों के लिए अन्न और धन दोनों ही मोर्चो पर राहत देने के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री गरीब कल्याणा योजना का एलान किया. कोरोना संकट की इस घड़ी में गरीब परिवारों को स्वच्छ ईंधन की आपूर्ति होती रहे, इसके लिए वित्त मंत्री ​ने अगले तीन महीने तक उज्ज्वला के तहत अगले तीन महीने तक फ्री घरेलू गैस ​सिलिंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की है. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) को 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्‍च किया गया था.

वेतनभोगी कर्मचारियों को बड़ी राहत; EPF से पैसा निकालना आसान, PF में सरकार करेगी योगदान

उज्जवला योजना में किसे फायदा?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए घरेलू रसोई गेस यानी एलपीजी कनेक्शन मुहैया करती है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से यक योजना चलाई जा रही है. मालूम हो 2011 की जनगणना के हिसाब से जो BPL परिवार हैं उन्हें उज्ज्वला स्कीम का लाभ मिल सकता है. इस तरह करीब 8 करोड़ परिवारों को इसका लाभ होगा.

उज्ज्वला स्कीम में महिला कर सकती हैं आवेदन

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत, गैस कनेक्शन लेने के लिए बीपीएल परिवार की कोई महिला आवेदन कर सकती है. इसके लिए नो योर कस्टमर याीन केवाईसी फॉर्म पास के एलपीजी केंद्र में जमा करना होगा. इसके लिए जन धन बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर आदि की जरूरत पड़ती है. स्कीम के तहत आवेदन करते समय यह भी जानकारी देनी पड़ती है कि लाभार्थी को 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर लेना है या उसे 5 किलो वाले छोटे गैस सिलिंडर की आवश्यकता है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.

Finance Minister Lpg Cylinders Nirmala Sitharaman