scorecardresearch

फ्यूल कीमतों में फिर आई तेजी; दिल्ली में पेट्रोल 82.61 रु/ली, मुंबई में 89.97 रु/ली हुआ भाव

दिल्ली में डीजल 10 पैसे महंगा होकर 73.97 रु/ली, मुंबई में 78.53 रु/ली

दिल्ली में डीजल 10 पैसे महंगा होकर 73.97 रु/ली, मुंबई में 78.53 रु/ली

author-image
ANI
New Update
fresh hike in fuel prices petrol diesel

फ्यूल की कीमतों में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार तेजी बनी हुई है. (Reuters)

fresh hike in fuel prices petrol diesel फ्यूल की कीमतों में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार तेजी बनी हुई है. (Reuters)

रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 12 पैसे बढ़कर 82.61 रुपये प्रति लीटर हो गए, वहीं डीजल 10 पैसे महंगा होकर 73.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.

Advertisment

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 78.53 रुपये प्रति लीटर हो गई. बता दें कि फ्यूल की कीमतों में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार तेजी बनी हुई है. सरकार का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ रही कीमतों की वजह वैश्विक स्तर पर क्रूड तेल की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी और अन्य अंतर्राष्ट्रीय कारक हैं.

शनिवार को कितना रहा था भाव

फ्यूल की कीमतों में शनिवार को भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी. शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.44 रुपये/लीटर दर्ज की गई थी. हालांकि डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी और यह शनिवार को भी 73.87 रुपये/लीटर के स्तर पर रहा था. वहीं मुंबई में शनिवार को पेट्रोल के दाम 89.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 78.42 रुपये प्रति लीटर रहे थे.

ईरान से घटा तेल आयात भी है वजह

डिपार्टमेंट आॅफ इकोनॉमिक अफेयर्स के सेक्रेटरी सुभाष चंद्र गर्ग ने शुक्रवार को कहा था कि अमेरिका ने भारत को ईरान से तेल आयात घटाने के लिए कहा था, जिस पर कुछ हद तक अमल भी किया गया. यह भी तेल कीमतों में बढ़ोत्तरी की वजह है. अमेरिका के साथ सरकार की बातचीत चल रही है.